Mar-a-Lago Florida: फ्लोरिडा के पाम बीच पर स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट भव्यता के लिए अपने आप में एक बेंचमार्क है. लेकिन अब ये शक्ति का भी केंद्र बन गया है. 3 हजार करोड़ रुपए की कीमत वाले इस घर में दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति डोनाल्ड ट्रंप रहते हैं.
Trending Photos
Donald Trump Home: सोने की टेबल-कुर्सी से लेकर दीवारों पर सोने की परत, करोड़ों की कीमत के झूमर से लगाकर हर एक चीज बेशकीमती. सुरक्षा के भी अत्याधुनिक इंतजाम. आखिर हो भी क्यों ना, मार-ए-लागो नाम का ये घर है अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का. आज ट्रंप शपथ ले रहे हैं और अब उनका अगला आवास व्हाइट हाउस होगा.
यह भी पढ़ें: ट्रंप खाना खाकर बटोरेंगे 2 हजार करोड़, एक डिनर के लिए बिलिनेयर्स चुकाएंगे 9 करोड़
75 दिन से डाले हुए थे फ्लोरिडा में डेरा
नवंबर में जब से राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आए हैं. तब से ही डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा के पाम बीच पर स्थित अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में. जिसे ट्रंप ने लंबे समय से अपना घर बना लिया है. 17 एकड़ में फैले मार-ए-लागो को विंटर व्हाइट हाउस कहा जाता है. ट्रंप ने 1985 में यह रिसॉर्ट खरीदा था. यह इलाका कितना पॉश है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि ट्रंप के पड़ोस में ही 50 से ज्यादा अरबपति रहते हैं.
यह भी पढ़ें: शादी से पहले ही तलाक की रकम क्यों तय कर देते हैं ट्रंप! जानिए क्या है ये प्रीनेप्टियल मैरिज एग्रीमेंट?
घर की कीमत 3 हजार करोड़ रुपए
ट्रंप ने मार-ए-लागो को 10 मिलियन डॉलर में खरीदा था और अब इसकी कीमत 342 मिलियन डॉलर है यानी कि भारतीय मुद्रा में करीब 3 हजार करोड़ रुपए है. इस घर की भव्यता और लग्जरी ऐसी है कि इसमें 128 कमरे, 58 बेडरूम और 33 बाथरूम हैं. यहां के बाथरूम तक में सोने की परत चढ़ी है. साथ ही यहां थिएटर, प्राइवेट क्लब और स्पा भी है.
बना 'ब्रह्मांड का केंद्र'
ट्रंप का मार-ए-लागो घर इस वक्त यह दुनिया में शक्ति का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है. क्योंकि जब से ट्रंप चुनाव जीते हैं तब से दुनिया भर के ताकतवर लोग उनसे यहीं आकर मिल रहे हैं. फिर चाहे टेस्ला के मालिक एलन मस्क हों या मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग. इतना ही नहीं जब ट्रंप ने कनाडा को टैरिफ की धमकी दी तो जस्टिन ट्रूडो भागते हुए उन्हें मनाने इसी रिसॉर्ट में पहुंचे थे. यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने इस रिसॉर्ट या घर को ब्रह्मांड का केंद्र कहा.
यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...