TikTok ban in Albania : अल्बानिया की सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देश में एक साल के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक को बैन करने का फैसला किया है.
Trending Photos
Albania TikTok Ban: दुनिया के तमाम देश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के कारण हो रहे नुकसानों से जूझ रहे हैं. बच्चों, किशोरों की मानसिकता पर पड़ रहे बुरे असर से अपराध, तनाव आदि के मामले बढ़ रहे हैं. यह देखते हुए सरकारें अब सोशल मीडिया को लेकर शिकंजा कस रही हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 16 साल से कम उम्र के बच्चों को बैन करने का फैसला लिया है. अब अल्बानिया की सरकार ने भी एक सख्त कदम उठाया है. अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने वीडियो सेवा 'टिकटॉक' पर खासकर बच्चों में हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसे एक साल के लिए बंद किए जाने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह
किशोर द्वारा हत्या के बाद शुरू हुआ विवाद
दरअसल, अल्बानिया में टिकटॉक के चलते एक किशोर बच्चे ने दूसरे बच्चे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शुरू हुए नंबवर के मध्य से यहां खासा विवाद चल रहा था. तब अल्बानियाई अधिकारियों ने इस घटना के बाद शिक्षकों और अभिभावकों के साथ 1,300 बैठक की हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा है कुवैती दीनार, यहां भारतीयों को मिलती है इतनी सैलरी; सुनकर कान से निकलेगा धुआं
सभी के लिए बंद होगा टिकटॉक
प्रधानमंत्री एडी रामा ने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ एक बैठक में कहा कि टिकटॉक सभी के लिए पूरी तरह से बंद किया जाएगा... अल्बानिया गणराज्य में टिकटॉक उपलब्ध नहीं होगा. रामा ने कहा कि यह फैसला अगले साल से लागू होगा.
यह भी पढ़ें: भारत को वो पड़ोसी देश जिसमें रहते हैं कई हजार मुस्लिम पर नहीं है एक भी मस्जिद, नमाज अदा करने....
बच्चे सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे टिकटॉक
वहीं टिकटॉक ने चाकू घोंपने वाले किशोर के मामले पर अल्बानिया सरकार से तत्काल स्पष्ट जानकारी मुहैया कराने को कहा है. कंपनी ने कहा कि उसे इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि अपराधी या पीड़ित का टिकटॉक अकाउंट था. वहीं कई रिपोर्ट ने वास्तव में पुष्टि की है कि इस घटना से जुड़े वीडियो टिकटॉक पर नहीं बल्कि किसी अन्य मंच पर साझा किए गए थे. स्थानीय शोधकर्ताओं के अनुसार देश में टिकटॉक इस्तेमाल करने वालों में बच्चों की संख्या सबसे अधिक है. (एजेंसी इनपुट के साथ)