मालिक की हो गई मौत, भूख से बिलखते रहे 28 कुत्ते, जिंदा रहने के लिए खा गए उसका पैर
Advertisement
trendingNow12359065

मालिक की हो गई मौत, भूख से बिलखते रहे 28 कुत्ते, जिंदा रहने के लिए खा गए उसका पैर

Dogs Rescued: साल 2021 में अट्टापोल के कुत्तों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने वॉइस फाउंडेशन को कुत्तों के मरने की जानकारी दी थी. इसके बाद ऑर्गनाइजेशन ने नसबंदी के लिए 20 कुत्तों को वहां से उठा लिया. लेकिन अट्टापोल के अनुरोध पर उनको लौटा दिया. 

मालिक की हो गई मौत, भूख से बिलखते रहे 28 कुत्ते, जिंदा रहने के लिए खा गए उसका पैर

Viral News: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. ख्लोंग सैम वा जिले से 28 कुत्तों का रेस्क्यू किया गया है, जो कई दिनों तक अपने मालिक का पैर खाकर जिंदा रहे. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा कि 62 वर्षीय अट्टापोल चारोनपीठक शनिवार को मृत पाए गए थे. उनके पड़ोसी ने देखा कि कई दिनों से उनकी कार उसी जगह खड़ी है. इसके बाद उसे शक हुआ और उसने प्रशासन को इसकी जानकारी दी.

रेस्क्यू किए गए कुत्ते चिहुआहुआ और शिह त्ज़ु प्रजाति के हैं और माना जा रहा है कि ये लोग अट्टापोल के पैर खाकर जिंदा रहे. 

अट्टापोल को थी डायबिटीज की शिकायत

एनिमल वेलफेयर ग्रुप्स इस बात से वाकिफ थे कि अट्टापोल की फितरत है कि वह कई तरह के कुत्तों को रखता था और उनको पिंजरों में कैद कर ट्रांसपोर्ट करता था. वेलफेयर संगठनों ने इन जानवरों की सेहत को लेकर सवाल भी उठाए थे. अट्टापोल को डायबिटीज और हायपरटेंशन की शिकायत थी और माना जा रहा है कि इसी वजह से उसकी मौत हो गई, जिससे कुत्ते फंस गए और एक हफ्ते से ज्यादा वक्त तक उनको खाना नहीं मिला. 

पुलिस और द वॉयस फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने अट्टापोल के घर को गंदगी और मल से भरा बताया, जो चारों और फैला हुआ था.  द वॉयस फाउंडेशन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'शुरुआत में यह रिपोर्ट सामने आई कि अट्टापोल के शव के पास 15 कुत्ते हैं. लेकिन जब हमारी टीम और डॉक्टर्स पहुंचे तो पाया कि चारों ओर मल फैल हुआ था और कुत्तों की दो डेड बॉडी बरामद हुईं. '

दो कुत्तों की हो गई मौत

संस्था ने बताया कि घर में 30 कुत्ते थे लेकिन उनमें से दो की मौत हो चुकी थी. रेस्क्यू के बाद फाउंडेशन ने कुत्तों की तस्वीरें जारी की हैं, जो हफ्ते तक पानी और खाना नहीं मिलने की वजह से बेहद कमजोर हो गए हैं. 

साल 2021 में अट्टापोल के कुत्तों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने वॉइस फाउंडेशन को कुत्तों के मरने की जानकारी दी थी. इसके बाद ऑर्गनाइजेशन ने नसबंदी के लिए 20 कुत्तों को वहां से उठा लिया. लेकिन अट्टापोल के अनुरोध पर उनको लौटा दिया. उसने चैरिटी को बताया कि उसके मरने के बाद वह जानवरों की जिम्मेदारी ले सकते हैं. 

 

Trending news