घने कोहरे के लिए हो जाइये तैयार.. दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD का अलर्ट; जानें पूरे देश का हाल
Advertisement
trendingNow12579988

घने कोहरे के लिए हो जाइये तैयार.. दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD का अलर्ट; जानें पूरे देश का हाल

India Weather Update: देशभर में ठंड का कहर जारी है. उत्तर भारत में कई स्थानों पर घना कोहरा, कड़ाके की ठंड और शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में सर्दी के और बढ़ने का अनुमान जताया है.

घने कोहरे के लिए हो जाइये तैयार.. दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD का अलर्ट; जानें पूरे देश का हाल

India Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है. दिल्ली में घना कोहरा छाने और पारा गिरने से जनजीवन प्रभावित है, वहीं कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी ठंड और कोहरे ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने का अनुमान जताया है.

दिल्ली: ठंड और कोहरा बढ़ा रहा मुश्किलें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने के औसत से छह डिग्री अधिक है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. सोमवार को दिल्ली में घना कोहरा छाने और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 225 पर ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया.

कश्मीर: बर्फबारी के बाद सामान्य हो रहा जनजीवन
कश्मीर घाटी में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी के बाद जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. श्रीनगर में तापमान शून्य से 0.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में पारा शून्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग एक दिन बंद रहने के बाद फिर से खोल दिया गया है. हालांकि, मुगल रोड और अन्य ऊंचाई वाले मार्ग अभी भी बर्फ के कारण बंद हैं.

हरियाणा और पंजाब: कोहरा और ठंड ने बढ़ाई परेशानी
हरियाणा और पंजाब में कई स्थानों पर घना कोहरा छाने से दृश्यता बेहद कम हो गई. अंबाला में अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि हिसार में 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर में दिन का तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में 16 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्थान: कोहरे और बारिश से ठंड में इजाफा
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी भागों में मौसम शुष्क रहा. जयपुर, नागौर और भरतपुर में घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. राज्य के माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड: बर्फबारी का दौर जारी
हिमाचल प्रदेश के कुफरी, नारकंडा और केलांग जैसे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई. उत्तराखंड में भी औली और चोपता जैसे पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी के कारण पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

आगे का अनुमान: सर्दी का प्रकोप रहेगा बरकरार
मौसम विभाग ने उत्तर भारत में सर्दी के और बढ़ने की संभावना जताई है. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान है. वहीं, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा. राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी ठंड का असर बढ़ सकता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news