Monkeypox Vaccine: मंकीपॉक्स के टीके को लेकर आया बड़ा अपडेट, अदार पूनावाला ने दिया ये बयान
Advertisement
trendingNow11286028

Monkeypox Vaccine: मंकीपॉक्स के टीके को लेकर आया बड़ा अपडेट, अदार पूनावाला ने दिया ये बयान

Monkeypox News: देश में मंकीपॉक्स के अब तक 8 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें दिल्ली में दो और केरल में चार शामिल हैं. मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन पर बयान दिया है. 
 

Monkeypox Vaccine: मंकीपॉक्स के टीके को लेकर आया बड़ा अपडेट, अदार पूनावाला ने दिया ये बयान

Adar Poonawalla on Monkeypox Vaccine: भारत में मंकीपॉक्स ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. देश में इसके अब तक 8 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें दिल्ली में दो और केरल में चार शामिल हैं. मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि बीमारी के खिलाफ एक टीका खोजने के लिए शोध जारी है.

पूनावाला ने कथित तौर पर मंगलवार को एक बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को इस मुद्दे पर जानकारी दी. मनसुख मंडाविया मंडाविया ने राज्यसभा में कहा है कि देश में अब तक सामने आए कुल 8 मामलों में से पांच का विदेश यात्रा का इतिहास है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीमारी के लिए उचित टीकाकरण खोजने के लिए अभी भी अध्ययन किया जा रहा है.

कर्नाटक सरकार अलर्ट मोड में

कर्नाटक सरकार ने एहतियाती कदम बढ़ाने के साथ ही लोगों से अपील की है कि वे दुनिया भर में मंडरा रहे मंकी पॉक्स के खतरे को लेकर बेवजह चिंतित न हों. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा, "मंकीपॉक्स से घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग और केरल की सीमा से लगे जिलों में कड़ी निगरानी सहित सभी एहतियाती कदम उठा रही है."

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में मंकीपॉक्स पर उच्च स्तरीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए, सुधाकर ने कहा, कर्नाटक में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. 3 संदिग्ध थे, जिनमें से दो बेंगलुरु में नेगेटिव निकले और एक अन्य संदिग्ध - उत्तर कन्नड़ जिले में पाए गए बेल्जियम के एक नागरिक का परीक्षण किया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

मंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों खासकर केरल से लगी सीमाओं पर चौकसी बरती जा रही है.  उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने हवाई अड्डों और अन्य प्रवेश बिंदुओं पर अनिवार्य थर्मल स्क्रीनिंग के लिए पहले ही सकरुलर जारी कर दिया है. सभी जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया गया है और विशेष रूप से केरल की सीमा से लगे जिलों पर कड़ी निगरानी रखी गई है. राज्य सरकार ने दो अस्पतालों को मंकीपॉक्स उपचार केंद्रों के रूप में भी चिह्न्ति किया है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news