Jalgaon Rail Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में हुए ट्रेन हादसे ने हर किसी को हैरान कर दिया. हादसे के बाद प्रदेश के मुखिया देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों को 5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस हादसे में कम से कम 12 यात्रियों की मौत होने की पुष्टि की गई है. पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह की वजह से यात्री ट्रेन से कूद गए, इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई. हादसे के बाद पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. प्वाइंटर्स में समझिए कैसे क्या हुआ.
- यह हादसा मुंबई से 400 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित पचोरा के पास माहेजी और परधाडे स्टेशन के बीच हुआ, जहां शाम करीब पांच बजे लखनऊ-पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई.
- रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, “हमें शुरुआती जानकारी मिली है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक डिब्बे में ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक बाइंडिंग’ (जैमिंग) की वजह से चिंगारी निकली और कुछ यात्री घबरा गए. उन्होंने चेन खींच दी.
- मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री पटरी पर उतर गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. घुमावदार पटरियों के कारण कर्नाटक एक्सप्रेस को देख नहीं पाए.
- हादसे में 12 की जान गई और छह से सात यात्री घायल हुए हैं. सभी घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है. दोनों ट्रेन अपने अगले निर्धारित स्टेशन पर पहुंच गई हैं और दुर्घटनास्थल से मलबा हटा दिया गया है.
- रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस हादसे के महज 15 मिनट के भीतर दुर्घटनास्थल से रवाना हो गई, जबकि कर्नाटक एक्सप्रेस ने 20 मिनट में आगे की यात्रा शुरू की. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे.
- एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भुसावल से एक राहत ट्रेन मौके पर भेज दी गई है और मध्य रेलवे घायलों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराने की हर संभव कोशिश कर रहा है.
- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर दुख जताया और कहा कि क्षेत्र के सरकारी एवं निजी अस्पतालों को हादसे में घायल यात्रियों के इलाज के लिए सभी जरूरी तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है. सरकार ने 5 लाख मुआवजे का भी ऐलान किया है.
- हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुई रेल दुर्घटना के बारे में जानकारी ली.
- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जलगांव रेल हादसे पर कहा, "जलगांव में हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, कई लोग घायल हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, मैंने स्थिति की पूरी जानकारी ली है, मैंने जिला अधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारी से बात की है.
- हादसे के बाद पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने जलगांव रेल हादसे पर कहा, "हमने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. लखनऊ जंक्शन पर इमरजेंसी बूथ है वहां भी लोग जानकारी ले सकते हैं.अफवाह किसने फैलाई और किस तरह की अफवाह थी, यह जांच के बाद ही पता चलेगा. (भाषा)