जब हिटलर की तारीफ कर गए थे बाला साहेब ठाकरे...जानिए क्यों लगा दी गई थी वोट डालने पर पाबंदी
Advertisement
trendingNow12612732

जब हिटलर की तारीफ कर गए थे बाला साहेब ठाकरे...जानिए क्यों लगा दी गई थी वोट डालने पर पाबंदी

Bala saheb Thackeray Birth Anniversary: 23 जनवरी को महाराष्ट्र के फेमस राजनीतिज्ञ और शिवसेना के संस्थापक बाला बाला साहेब ठाकरे की जयंती है. इससे पहले हम जानते हैं बाला साहब ठाकरे के जीवन से जुड़ी कुछ बातों के बारे में. 

जब हिटलर की तारीफ कर गए थे बाला साहेब ठाकरे...जानिए क्यों लगा दी गई थी वोट डालने पर पाबंदी

Bala saheb Thackeray Birth Anniversary: महाराष्ट्र के फेमस राजनीतिज्ञ और शिवसेना के संस्थापक बाला बाला साहेब ठाकरे का नाम देश भर की राजनीति में आज भी सम्मान के साथ लिया जाता है. बाला साहब के जीवन से जुड़ा कई किस्सा आज भी प्रसिद्ध है.  बाला साहब ठाकरे की 23 जनवरी को जयंती है, इसे लेकर शिवसेना तैयारियों में जुटी हुई है. इससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं बाला साहब ठाकरे के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में. 

कार्टूनिस्ट से बने किंग मेकर 
बाला साहेब ठाकरे ने मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण के साथ काम किया था. ये कार्टून जापान के एक डेली न्यूज पेपर 'द असाही शिंबुन' और द न्यूयॅार्क टाइम्स' के संडे एडिशन में छपा करते थे. बाला साहब 1960 से राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हो गए और अपने भाई के साथ मार्मिक नाम से उन्होंने एक साप्ताहिक अखबार निकाला. इसके बाद 1966 में 'मराठी माणुस' को हक दिलाने के लिए शिवसेना बनाई. इसके बाद 1966 में 'मराठी माणुस' को हक दिलाने के लिए शिवसेना बनाई और खुद कभी चुनाव नहीं लड़ा लेकिन कई बार किंग मेकर की भूमिका निभाई. 

बाला साहेब हिंदूवादी नेता के रूप में पूरे देश में जाने जाते थे. इसका उदाहरण बाबरी मस्जिद गिराने के मामले में भी देखा गया ता. जब अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराया गया और कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा था, तब बाल ठाकरे खुलकर सामने आए और कहा कि  शिवसैनिकों ने ढांचे को गिराया है. साल 1995 में शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार भी बनाई थी. 

जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें 

  • बाला साहेब ठाकरे अपने जोशीले अंदाज के लिए दुनिया भर में काफी ज्यादा चर्चित थे. अपनी विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने 1989 में 'सामना' नामक अखबार की शुरुआत की.
  • नफरत और डर की राजनीति करने के कारण बाला साहब पर चुनाव आयोग ने वोट डालने और चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया. 
  • साल 1999 को ठाकरे को 6 साल तक चुनावों से दूर रहने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. इसके बाद साल 2005 में बाला साहब ने वोट डाला था. 
  • मोहम्मद अफजल की फांसी की सजा पर कोई फैसला न सुनाने की वजह से बाल ठाकरे ने तत्कालीन राष्ट्रपति ए.पी.जे. अबुल कलाम पर भी अभद्र टिप्पणियां की थी. 
  • साल 2007 में हिटलर की तारीफ करने के लिए बाला साहब को आलोचना का सामना करना पड़ा था. बाल ठाकरे ने वैलेंटाइन डे को हिंदू धर्म और संस्कृति के लिए खतरा बताया था. 
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के दौरान भी बाल ठाकरे ने चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया तो उसे मुंबई में नहीं खेलने दिया जाएगा. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news