Tips For Instant Glow: चेहरा हमेशा दिखेगा Kriti Sanon जैसा फ्रेश और ग्लोइंग, बस एक बार आजमाएं ये नुस्खा
Advertisement
trendingNow11562981

Tips For Instant Glow: चेहरा हमेशा दिखेगा Kriti Sanon जैसा फ्रेश और ग्लोइंग, बस एक बार आजमाएं ये नुस्खा

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए गेंहू के आटे की मदद से फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं. चेहरे पर गेंहू के आटे के उपयोग से आपकी डेड स्किन आसानी से रिमूव हो जाती है. 

 

Tips For Instant Glow: चेहरा हमेशा दिखेगा Kriti Sanon जैसा फ्रेश और ग्लोइंग, बस एक बार आजमाएं ये नुस्खा

How To Make Wheat Flour Face Pack: हर कोई चाहता है उसकी स्किन हमेशा तरोताजा और निखरी हुई नजर आए. लेकिन आज के समय की लाइफस्टाइल, खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के चलते आपकी स्किन डल और खराब होने लगती है. ऐसे में आपको स्किन की खास देखभाल करने की आवश्यकता होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए गेंहू के आटे की मदद से फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं.

गेंहू के आटे में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपकी सेहत के साथ-साथ स्किन को भी ढेरों लाभ प्रदान करता है. चेहरे पर गेंहू के आटे के उपयोग से आपकी डेड स्किन आसानी से रिमूव हो जाती है. इसके साथ आटा फेस पैक की मदद से आपकी दबी हुई रंगत को भी सुधारने में मदद मिलती है जिससे आपको नेचुरल ग्लो प्राप्त होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Wheat Flour Face Pack) गेंहू आटा फेस पैक बनाने की विधि.....

गेंहू आटा फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री-

2 चम्मच गेहूं का आटा
1 चम्मच गुलाब जल 
2 चम्मच शहद

गेंहू आटा फेस पैक कैसे बनाएं? (How To Make Wheat Flour Face Pack) 

आटा फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें गेहूं का आटा, गुलाब जल और शहद डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.
अगर ये ज्यादा थिक हो गया है तो आप चाहें तो इसमें कच्चा दूध भी एड कर सकते हैं. 
अब आपका आटा फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है. 

गेंहू आटा फेस पैक कैसे इस्तेमाल करें? (How To Apply Wheat Flour Face Pack) 

आटा फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले चेहरे को धोकर पोंछ लें. 
फिर आप इस फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं.
इसके बाद आप करीब 15 मिनट तक पैक को लगाकर सुखा लें.
इसके बाद आप साधारण पानी की मदद से फेश वॉश कर लें. 
बेहतर स्किन के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार जरूर अप्लाई करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news