Beauty Tips: घर पर बनाएं कैमोमाइल लोशन, स्किन बनेगी सॉफ्ट और स्मूद, दूर होंगी कई और समस्याएं
Advertisement
trendingNow11635191

Beauty Tips: घर पर बनाएं कैमोमाइल लोशन, स्किन बनेगी सॉफ्ट और स्मूद, दूर होंगी कई और समस्याएं

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए घर पर कैमोमेइल लोशन बनाने की विधि लेकर आए हैं. कैमोमेइल में बहुत ही शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जोकि स्किन इश्यूज जैसे ब्रेकआउट्स आदि के लिए फायदेमंद है. 

 

Beauty Tips: घर पर बनाएं कैमोमाइल लोशन, स्किन बनेगी सॉफ्ट और स्मूद, दूर होंगी कई और समस्याएं

How To Make Chamomile Lotion At Home: कैमोमेइल को आमतौर पर चाय के तौर पर सेवन किया जाता है जोकि मैग्नीशियम, फोलेट, कैल्शियम, विटामिन ए और पोटैशियम जैसे कई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. इसके सेवन से आपको दिल और कैंसर जैसे जानलेवा रोगों से बचने में मदद मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कैमोमेइल आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए बेहतरीन होता है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए घर पर कैमोमेइल लोशन बनाने की विधि लेकर आए हैं. कैमोमेइल में बहुत ही शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जोकि स्किन इश्यूज जैसे ब्रेकआउट्स आदि के लिए फायदेमंद है. इसके साथ ही इससे आपकी स्किन डीप नरिश बनी रहती है जिससे आपको कोमल और चमकदार त्वचा पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Chamomile Lotion At Home) कैमोमेइल लोशन कैसे बनाएं.....

कैमोमेइल लोशन बनाने की आवश्यक सामग्री-

शिया बटर 50 ग्राम 
कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल 8-10 बूंदे 
कोको बॉडी बटर 25 ग्राम 
स्वीट आलमंड ऑयल 35 ग्राम 
शहद 10 ग्राम 

हिना खान का वर्कआउट वीडियो अलाया एफ का जिम वीडियो
दिशा पाटनी का वर्कआउट वीडियो अन्वेषी जैन का बोल्ड वर्कआउट वीडियो
मलाइका अरोड़ा का योग वीडियो शिल्पा शेट्टी फिटनेस टिप्स
नोरा फतेही के टोन बॉडी का राज उर्फी जावेद का सेक्सी लुक
सोफिया अंसारी का वर्कआउट रूटीन करिश्मा तन्ना के फिटनेस का राज

कैमोमेइल लोशन कैसे बनाएं? (How To Make Chamomile Lotion At Home) 

कैमोमाइल लोशन बनाने के लिए आप डबल बॉयलर लें.
फिर आप इसमें कोको बटर और शिया बटर डालकर पिघला लें. 
इसके बाद आप इसको गैस से उतारकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
फिर आप इसमें आलमंड ऑयल और शहद डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
इसके बाद आप इसमें कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल डाल दें.
फिर आप इन सारी चीजों को एक बार अच्छी तरह से मिला लें. 
इसके बाद आप तैयार लोशन को एक कांच के कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें.
अब आपका कैमोमेइल लोशन बनकर तैयार हो चुका है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news