How To Maintain PH Level Of Skin: गर्मियों के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है. इसके लिए आप घर पर मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाकर लगा सकती हैं. आइये जानें इसकी विधि के बारे में जिसे लगाने से आपकी स्किन डीप नरिश हो जाएगी.
Trending Photos
How To Maintain PH Level Of Skin: मुल्तानी मिट्टी को पुराने समय से ही स्किन केयर में शामिल किया जाता रहा है. इससे आपकी स्किन को चिकना और चमकदार बनाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही इससे आपकी डेड स्किन भी आसानी से रिमूव हो जाती है जिससे आपकी रंगत में भी सुधार होता है. इसलिए आज हम आपके लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं. अगर आप मुल्तानी मिट्टी में बादाम और कच्चा दूध मिलाकर लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन डीप नरिश होती है जिससे आपकी रूखी और बेजार त्वचा में जान भर जाती है, तो चलिए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी फेस पैक लगाने के फायदे..
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने की विधि-
इसके लिए आपको चाहिए पिसा हुआ बादाम एक बड़ा चम्मच, कच्चा दूध एक बड़ा चम्मच, मुल्तानी मिट्टी एक छोटा कप. मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले मिक्सर जार लें. फिर आप इसमें बादाम और थोड़ा सा दूध डालकर अच्छी तरह पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें. इसके बाद आप इसमें बचा हुआ दूध और मुल्तानी मिट्टी डालें. फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें. अब आपका ड्राय स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है.
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक कैसे इस्तेमाल करें?
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक को लगाने से पहले चेहरे को धोकर पोंछ लें. फिर आप तैयार फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें. इसके बाद आप इसको लगाकर करीब 10 मिनट तक सुखा लें. फिर आप आखिर में साधारण पानी से फेस वॉश कर लें. इसके बाद आप चेहरे पर कोई क्रीम या लोशन लगाना न भूलें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं