WATCH: राहुल गांधी ने तिजोरी खोली.... बताया कौन 'सेफ' है? जान गई सारी दुनिया
Advertisement
trendingNow12519588

WATCH: राहुल गांधी ने तिजोरी खोली.... बताया कौन 'सेफ' है? जान गई सारी दुनिया

Maharashtra Election campaign : अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गांधी एक तिजोरी लेकर आए और इसमें से उन्होंने जो निकाला उसे देखकर कुछ लोग तालियां बजाने लगे. आइए बताते हैं उसके बाद मंच पर क्या क्या हुआ?

WATCH: राहुल गांधी ने तिजोरी खोली.... बताया कौन 'सेफ' है? जान गई सारी दुनिया

Rahul Gandhi Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने के आखिरी दिन राहुल गांधी ने आरक्षण (reservation) पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटाने और देश में जाति जनगणना कराने का वादा किया है. राहुल गांधी ने मुंबई में कहा, ‘जाति जनगणना हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है और हम इसे पूरा करेंगे. यह हमारा केंद्रीय स्तंभ है.’ उन्होंने ये भी कहा, '20 नवंबर को होने वाला विधानसभा चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच विचारधाराओं की लड़ाई है. ‘फॉक्सकॉन’ और ‘एयरबस’ समेत सात लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित कर दी गईं, जिससे महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गईं.

तिजोरी खोली तो क्या निकला?

उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी गठबंधन बहुमत हासिल करने के बाद अगर सरकार बनाता है तो वह सरकार महाराष्ट्र के लोगों के हितों का ध्यान रखेगी. गांधी ने कहा कि मुंबई में धारावी पुनर्विकास योजना में एक व्यक्ति की मदद करने के लिए पूरी राजनीतिक मशीनरी को तोड़-मरोड़ दिया गया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘एक है तो सुरक्षित है’ नारे का मजाक उड़ाया और पार्टी पर महाराष्ट्र के लोगों की तुलना में उद्योगपति गौतम अदाणी के हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया.

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गांधी एक तिजोरी लेकर आए और इसमें से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अदाणी का एक पोस्टर निकाल कर कहा, ‘जब तक ये साथ हैं तब तक ये सुरक्षित हैं.’

ये भी पढ़ें-  'डॉन के मोहल्ले' में कौन मारेगा बाजी? शाइना और अमीन के बीच मुकाबला

उन्होंने तिजोरी से जो दूसरा पोस्टर निकाला उसमें अदाणी समूह की धारावी पुनर्विकास परियोजना का नक्शा दिखाया गया था. गांधी ने आरोप लगाया कि यह तिजोरी मुंबई की संपदा का प्रतीक है, जिसे अदाणी, भाजपा नीत सरकार के समर्थन से निशाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘धारावी का पुनर्विकास उचित नहीं है और यह सिर्फ एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. हमें समझ नहीं आ रहा कि निविदा कैसे दी जा रही है. सिर्फ एक ही व्यक्ति को भारत के सभी बंदरगाह, हवाई अड्डे और संपत्ति दी जा रही है.’ (एजेंसी इनपुट)

Trending news