Rajasthan Election Result 2023: उदयपुर सीट पर बीजेपी नेता ताराचंद जैन का कब्जा, समझिए जिले की सभी 8 सीटों का चुनावी समीकरण
Advertisement
trendingNow11987826

Rajasthan Election Result 2023: उदयपुर सीट पर बीजेपी नेता ताराचंद जैन का कब्जा, समझिए जिले की सभी 8 सीटों का चुनावी समीकरण

Udaipur Vidhan Chunav Result 2023: उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर सभी की निगाहें थीं. यहां कांग्रेस-बीजेपी के साथ ही क्षेत्रीय दल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उदयपुर सीट पर बीजेपी नेता ताराचंद जैन ने कब्जा कर लिया है. समझिए जिले की सभी 8 सीटों का चुनावी समीकरण क्या है?

Rajasthan Election Result 2023: उदयपुर सीट पर बीजेपी नेता ताराचंद जैन का कब्जा, समझिए जिले की सभी 8 सीटों का चुनावी समीकरण

Udaipur Vidhan Chunav Result 2023: उदयपुर में वोटिंग 25 नवंबर को हो चुकी है. उदयपुर जिले में कुल विधानसभा सीटें 8 हैं. इनके नाम गोगुंदा, झाड़ोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, मावली, वल्लभनगर और सलूम्बर हैं. वैसे तो यहां बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है. लेकिन कुछ क्षेत्रीय पार्टियां भी उम्मीदवारों का खेल बिगाड़ने का दम भर रही हैं. अब तक की जानकारी के मुताबिक जिले की उदयपुर सीट से बीजेपी नेता ताराचंद जैन आगे चल रहे हैं.

उदयपुर की विधानसभा सीटें

गोगुंदा

उदयपुर जिले की गोगुंदा सीट पर भी कड़ी चुनावी जंग मानी जा रही है. 25 नवंबर को यहां वोट डाले जा चुके हैं. बीजेपी से यहां प्रताप लाल भील प्रत्याशी हैं. वहीं, कांग्रेस से मांगीलाल गरासिया लड़ रही हैं. बीएसपी ने यहां से दलपत राम गरासिया को उम्मीदवार बनाया है. यहां कुल मतदाता 2,64,791 हैं. यहां पुरुष वोटर 1,35,554 और महिला वोटर 1,29,236 हैं. बता दें कि इस सीट पर बीजेपी नेता प्रताप सिंह भील की जीत हुई है.

झाड़ोल

झाड़ोल विधानसभा सीट भी उदयपुर जिले में आती है. यहां बीजेपी से उम्मीदवार बाबूलाल खराड़ी थे. उनके सामने कांग्रेस ने हीरा लाल दरांगी को चुनावी मैदान में उतारा. झाड़ोल सीट पर कुल वोटर 2,73,484 हैं. इस सीट पर पुरुष वोटर 1,40,571 हैं और महिला मतदाता 1,32,909 हैं. यहां बीजेपी नेता बाबूलाल खराड़ी को जनता ने अपना विधायक चुना है.

खेरवाड़ा

खेरवाड़ा विधानसभा सीट उदयपुर जिले में पड़ती है. यहां बीजेपी ने जोगाराम पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से दयाराम परमार उम्मीदवार हैं. बीएसपी ने खेरवाड़ा से राजूराम को प्रत्याशी बनाया है. खेरवाड़ा में कुल मतदाता 2,73,484 हैं. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,40,571 है. खेरवाड़ा में 1,32,909 महिला वोटर्स हैं. 3 दिसंबर को खेरवाड़ा चुनाव के नतीजे आएंगे. इस सीट पर दयाराम परमार को जीत मिली है.

उदयपुर ग्रामीण

उदयपुर ग्रामीण विधानसभा भी उदयपुर जिले की अहम सीट है. यहां बीजेपी से फूल सिंह मीणा उम्मीदवार हैं. वहीं, कांग्रेस ने यहां से विवेक कटारा को प्रत्याशी बनाया है. उदयपुर ग्रामीण में BSP के उम्मीदवार खेमराज कटारा हैं. यहां कुल मतदाता 2,85,172 हैं. यहां पुरुष वोटर्स की संख्या 1,44,055 हैं और महिला मतदाता 1,41,108 हैं. चुनाव में यहां कड़ी टक्कर मानी जा रही है. यहां बीजेपी के फूल सिंह मीणा को जनता ने भरकर प्यार दिया है.

उदयपुर

उदयपुर में उदयपुर शहर सीट भी पड़ती है. यहां बीजेपी ने ताराचंद जैन को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की तरफ से गौरव वल्लभ चुनावी मैदान में हैं. वहीं, BSP के उम्मीदवार राजकुमार यादव हैं. यहां टोटल वोटर्स की संख्या 2,46,369 है. वहीं, पुरुष मतदाता 1,23,786 हैं. यहां महिला वोटर्स की संख्या 1,22,582 है. इस सीट पर बीजेपी नेता ताराचंद जैन जीताया है.

मावली

उदयपुर की एक विधानसभा सीट मावली भी है. यहां बीजेपी की तरफ से कृष्णगोपाल पालीवाल उम्मीदवार हैं. वहीं, कांग्रेस से पुष्कर लाल डांगी चुनावी मैदान में हैं. बीएसपी ने यहां से राज कुमार यादव को प्रत्याशी बनाया है. यहां कुल मतदाता 2,57,997 हैं. यहां पुरुष वोटर्स की संख्या 1,30,507 है और महिला वोटर्स 1,27,485 हैं. इस सीट पर पुष्कर लाल डांगी को जीत हासिल हुई है.

वल्लभनगर

उदयपुर जिले की वल्लभनगर सीट पर भी कड़ी चुनावी जंग मानी जा रही है. 25 नवंबर को यहां वोट डाले जा चुके हैं. बीजेपी से यहां उदयलाल दांगी प्रत्याशी हैं. वहीं, कांग्रेस से प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत लड़ रही हैं. बीएसपी ने यहां से सुरेश कुमार मेघवाल को उम्मीदवार बनाया है. यहां कुल मतदाता 2,64,696 हैं. यहां पुरुष वोटर 1,34,661 और महिला वोटर 1,30,033 हैं. इस सीट पर बीजेपी नेता उदयलाल डांगी को जीत मिली है.

सलूम्बर

सलूम्बर भी उदयपुर जिले में है. अमृतलाल मीणा यहां बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हैं और रघुवीर सिंह मीणा कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं. बीएसपी से कन्हैया लाल मीणा उम्मीदवार हैं. इसके अलावा कालू राम मीना CPI के प्रत्याशी हैं. यहां कुल वोटर 2,95,149 हैं. सलूम्बर में पुरुष मतदाता 1,50,265 हैं और महिला वोटर्स की संख्या 1,44,883 है. इस सीट पर बीजेपी के अमृत लाल मीणा को जनता ने अपना कार्यभार दिया है.

Trending news