निर्भया केस: दोषियों की फांसी की सजा टालने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में आज होगी स्पेशल सुनवाई
Advertisement
trendingNow1634057

निर्भया केस: दोषियों की फांसी की सजा टालने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में आज होगी स्पेशल सुनवाई

फांसी में देरी पर सरकार ने कहा कि वह खुद निर्भया का केस लड़ने को तैयार है. 

निर्भया केस में दोषियों की फांसी में हो रही देरी पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दी है.

नई दिल्ली: निर्भया केस में दोषियों की फांसी में हो रही देरी पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दी है. फांसी में देरी पर सरकार ने कहा कि वह खुद निर्भया का केस लड़ने को तैयार है. अब दोषियों की फांसी की सजा टालने के खिलाफ रविवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. 

दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्भया केस के चारों दोषियों को नोटिस भेजा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को भी नोटिस दिया है. आज दोपहर 3 बजे सुनवाई होगी. दिल्ली हाईकोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शनिवार को मांग करते हुए कहा कि निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी दी जाए. सरकार ने कहा कि प्रक्रिया ऐसे ही चलती रही तो केस कभी ख़त्म नहीं होगा. दिल्ली हाईकोर्ट में सरकार ने कहा कि निर्भया के दोषी कानून से खेल रहे हैं.  

इससे पहले, निर्भया गैंगरेप और हत्या के दोषी विनय शर्मा की दया याचिका आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दी. गौरतलब यह भी है कि निर्भया केस के चारों दोषियों को आज सुबह 6 बजे फांसी दी जानी थी लेकिन अदालत के आदेश के बाद इसे टाल दिया गया. निर्भया गैंगरेप और हत्या के चार दोषियों को फांसी लगने के लगभग 12 घंटे पहले दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल प्रशासन से इन दोषियों को अगले आदेश तक फांसी नहीं देने को कहा. अदालत ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ जारी मौत के वारंट को निष्पादित नहीं करने का निर्देश दिया.

Trending news