दक्षिण भारत के रामेश्वरम में जाने का प्लान बना रहे तो इन जगहों पर जाना बिल्कुल न घूमें. इन 5 जगहों पर ही आप रामेश्वरम की असली संस्कृति से लेकर सबकुछ आपको समझ में आएगा.
दक्षिण भारत का ये लास्ट प्वाइंट है. इन जगह को दनुशकोडी भी कहा जाता है.
ये मंदिर श्री राम जी का है. ये जगह रामेश्वरम से 13 किमी की दूरी में स्थित है. कहते हैं कि यही पर श्रीराम जी ने विभीषण जी को लंका का राजा घोषित किया था.
ऐपीजे अब्दुल कलाम का यह पुराना घर है. यहां पर कलाम साहब का छोटा सा म्यूजियम भी है. जिसे आप लोग अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं.
ये राम मंदिर है. यहां पर सीता माता, श्री राम और लक्षमण जी की चांदी की मूर्तियां स्थापित हैं. इस मंदिर के पास एक सुंदर सी झील भी है.
यहां पर समंदर के बीच में एक कुआं है, जिसका पानी एकदम मीठा और स्वच्छ है. समुद्र के इस कुएं की इस महिमा को श्री राम जी की कृपा के रूप में देखते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़