उज्जयंता एक शाही महल है जो एक वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यहां की कलाकारी और शैली सैलानियों की मंत्रमुग्ध कर देती है. ये महल प्रेमियों के लिए शानदार जगह है.
ऊनीकोटी रॉक कार्विंग्स तत्रिपुरा राज्य में है यहां की मूर्तियां भगवन शिव को समर्पित है जिसका निर्माण 7वी या 9 वी शताब्दी की है. ये जगह कपल्स के एक्स्प्लोर करने के लिए बेस्ट जगह है
ये भारत का सबसे बड़ा जल महल और पूर्व शाही महल है, जिसको 1930 में बनवाया गया था. ये जगह शांति और सुकून देती है.
समुद्र से 300 फीट की ऊंचाई पर ये पहाड़ी बारिश के मौसम में तैरते बादलों से ढक जाती है और दुर्लभ अनुभव देती है.
ये म्यूजियम उज्जयंता पैलेस में मौजूद है जिसमें 76 दीर्घाओं वाले हॉल हैं. इस म्यूजियम में कुल 1,406 वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है.
भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्णा को समर्पित ये मंदिर उज्जयंता पैलेस मैदान के अंदर मौजूद है. भगवान जगन्नाथ का ये मंदिर 7वी सदी में बनवाया गया था.
ये मंदिर शहर के बीचो बिच मौजूद है, कमलेश्वरी मां काली का दूसरा नाम है. यहां कमालपुर शहर का नाम भी इसी मंदिर के नाम पर रखा गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़