Festival Shoping: अगर आप दिवाली के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं तो आप दिल्ली के एक खास मार्केट को चुन सकते हैं. यहां कम पैसे में अच्छी खासी शॉपिंग हो जाएगी और घर के जरूरी सामान भी कम दामों में खरीदे जा सकते हैं.
Trending Photos
Diwali Festival Celebration: नवरात्रि का पावन महीना चल रहा है. इसके बाद सभी दिवाली की तैयारियों में लग जाएंगे. दिवाली में घर की सफाई और परिवार के लिए शॉपिंग जैसे कई काम किए जाते हैं. इस दौरान मार्केट में काफी चहल-पहल रहती है. देश की राजधानी के बाजार भी चहल-पहल के मामले में पूरी दुनिया में फेमस हैं. चांदनी चौक और सरोजनी नगर मार्केट सस्ते सामान के लिए जाने जाते हैं तो दरियागंज सस्ती किताबों के लिए जाना जाता है. आप दिवाली की खरीदारी के लिए दिल्ली के इन बाजारों में जा सकते हैं, लेकिन दिल्ली में एक और सस्ता मार्केट है, जहां आप शॉपिंग के लिए जा सकते हैं.
दिल्ली का चाइना मार्केट
दिल्ली का चाइना मार्केट अपने सस्ते सामानों के लिए जाना जाता है. दिवाली की शॉपिंग के लिए आप बच्चों को इन बाजारों में ले जा सकते हैं. यहां बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक सस्ते खिलौने मिलेंगे. इस मार्केट की खास बात ये है कि यहां के ज्यादातर दुकानदार अंग्रेजी, हिंदी और चाइनीज भाषा में बात कर सकते हैं.
फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स
दिवाली में ज्यादातर लोग घरों में फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान खरीदना पंसद करते हैं. ये सामान आपको दिल्ली के चाइना मार्केट में बेहद सस्ता मिलेगा. चाइनीज मोबाइल के लिए ये बाजार काफी फेमस है.
खरीदारी के लिए यह समय है अच्छा
अगर आप शॉपिंग के दिवाने हैं तो दिल्ली के इस मार्केट में जा सकते हैं. यहां इस समय नए सामान मौजूद होते हैं. दिवाली के समय तक दुकानदारों ने अपना नया स्टॉक मंगा लिया होता है. इस बाजार में आपको कपड़े बेहद कम रेट में मिल जाएंगे, अगर आप अर्टिफिशियल ज्वेलरी के शौकीन हैं तो ये मार्केट आपके लिए बेस्ट है. फैशनेबल चीजें खरीदना आपको अच्छा लगता है तो इस मार्केट में आपको जरूर जाना चाहिए.
ऐसे पहुंचेंगे मार्केट
चाइना मार्केट में जाने का रास्ता एकदम आसान है. आप कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से ई-रिक्शे के जरिए इस मार्केट में जा सकते हैं. दिल्ली के किसी भी जगह से चाइना मार्केट के लिए कैब कर सकते हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर