Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर्स के खिलाफ केस जीते Shailesh Lodha, असित मोदी को देने पड़ेंगे 1 करोड़!
Advertisement
trendingNow11811471

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर्स के खिलाफ केस जीते Shailesh Lodha, असित मोदी को देने पड़ेंगे 1 करोड़!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest News: शैलेश लोढ़ा ने 2022 में ये शो छोड़ा था जिसके बाद अपनी बकाया पेमेंट के लिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. फिलहाल फैसला उनके पक्ष में आ चुका है और अब असित मोदी को उन्हें बड़ी रकम चुकानी होगी.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर्स के खिलाफ केस जीते Shailesh Lodha, असित मोदी को देने पड़ेंगे 1 करोड़!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Asit Modi VS Shailesh Lodha: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) को बड़ी जीत मिली है. उन्होंने ये कानूनी लड़ाई जीत ली है और असित मोदी (Asit Modi) को बड़ा झटका भी लगा है. खबर है कि शैलेश लोढ़ा ने अपने बकाया भुगतान के लिए जो केस असित मोदी पर किया था उसमें उन्हें जीत मिली है और अब बिना शर्त असित मोदी को मोटी रकम शैलेश को चुकानी होगी. इससे पुराने तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा काफी खुश हैं.

असित मोदी को चुकाने पड़े 1 करोड़ रुपए
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फैसले के बाद अब असित मोदी शैलेश लोढ़ा को 1 करोड़ 5 लाख 84 हजार रुपए देंगे. ये आदेश कोर्ट ने उन्हें दिया है. इस फैसले से शैलेश काफी खुश हैं और इसे उन्होंने सच की जीत बताया है. उनके मुताबिक ये लड़ाई कभी पैसों की नहीं थी बल्कि सच और आत्मसम्मान की थी. अब केस जीतने के बाद शैलेश ने रिवील किया कि उनके हक के पैसों के बदले उन पर जबरन कोई कागजात साइन करने का दबाव बनाया जा रहा था. मेकर्स का कहना था कि मीडिया से इस बारे में वो कभी बात नहीं करेंगे और इसके अलावा भी. जिस पर शैलेश का मानना था कि अपनी मेहनत के पैसे को पाने के लिए वो किसी भी कागज पर साइन क्यों करेंगे. 

fallback

बस यही वजह थी कि वो उन्होंने पैसे असित मोदी से मांगने के बजाय सीधे कोर्ट का ही दरवाजा खटखटा दिया और यहां उन्हें पूरा न्याय भी मिला.     

पिछले साल छोड़ा था शो
2022 में ही शैलेश लोढ़ा के ये शो छोड़ने की खबरें आई थीं. बताया गया कि असित मोदी संग अनबन के बाद ही उन्होंने ये फैसला लिया जिसके बाद जमकर इनके बीच सोशल मीडिया वॉर भी देखने को मिली थी. वहीं कुछ महीनों के बाद शैलेश लोढ़ा ने बकाया पेमेंट के लिए कोर्ट में केस कर दिया और अब इसका फैसला भी आ चुका है.   

Trending news