पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपटना होगा, इशाक डार के बयान पर भारत की खरी-खरी
Advertisement
trendingNow12585512

पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपटना होगा, इशाक डार के बयान पर भारत की खरी-खरी

Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपटना होगा, इशाक डार के बयान पर भारत की खरी-खरी
LIVE Blog

आज की ताजा खबर (03 जनवरी 2025): भारत ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामाबाद को दोनों पक्षों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए आतंकवाद के मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपटना होगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह टिप्पणी पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर की, जिसमें उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार को फिर से शुरू करने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता बताई थी. डार ने कहा कि भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए आपसी इच्छाशक्ति की जरूरत है.

डार से भारत के साथ पाकिस्तान के संबंधों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने संयुक्त रूप से प्रयास किए जाने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि ताली दोनों हाथों से बजती है. डार की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर जायसवाल ने यहां प्रेस वार्ता में कहा कि ‘टी’ शब्द का प्रासंगिक मतलब आतंकवाद (टेररिज्म) है. डार पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी हैं.

Breaking News in Hindi Live Updates

03 January 2025
23:09 PM

छात्रों की मांग पूरी होने तक जारी रखेंगे अनशन : प्रशांत किशोर

बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में धरने पर बैठे जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को दो टूक कहा क‍ि वह छात्रों की मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने प्रशासन से कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छात्रों से मिलकर उनकी मांगों का समाधान करना चाहिए. अगर मुख्यमंत्री उनसे मिलकर कोई रास्ता निकाल लेते हैं और वह उस समाधान से सहमत हो जाते हैं, तो हमें अनशन खत्म करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेक‍िन जब तक छात्रों की मांगों का समाधान नहीं निकलता, तब तक अनशन को खत्म करना मुमकिन नहीं है. (IANS)

23:09 PM

छात्रों की मांग पूरी होने तक जारी रखेंगे अनशन : प्रशांत किशोर

बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में धरने पर बैठे जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को दो टूक कहा क‍ि वह छात्रों की मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने प्रशासन से कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छात्रों से मिलकर उनकी मांगों का समाधान करना चाहिए. अगर मुख्यमंत्री उनसे मिलकर कोई रास्ता निकाल लेते हैं और वह उस समाधान से सहमत हो जाते हैं, तो हमें अनशन खत्म करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेक‍िन जब तक छात्रों की मांगों का समाधान नहीं निकलता, तब तक अनशन को खत्म करना मुमकिन नहीं है. (IANS)

22:54 PM

DRDO के कई सिस्टम 'फाइनल' स्टेज में: MoD

रक्षा मंत्रालय (MoD) ने शुक्रवार को कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के कई सिस्टम या तो पूरे हो चुके हैं या यूजर इवैलुएशन या डेवलपमेंट टेस्ट्स के 'फाइनल स्टेज' में हैं. डीआरडीओ भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अध्यक्ष समीर वी कामत ने पिछले वर्ष की विभिन्न उपलब्धियों का उल्लेख किया. बयान के अनुसार, डीआरडीओ के अध्यक्ष ने कहा कि कई प्रणालियां सौंप दी गई हैं और 2024 में 1.10 लाख करोड़ रुपये मूल्य के सैन्य उपकरणों की स्वीकृति प्रदान की गई है.

21:48 PM

पाकिस्तान ने 94 हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया

पाकिस्तान ने सिंध में शिव अवतारी सतगुरु संत शादाराम साहिब की जयंती समारोह में भाग लेने के लिए 94 भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए हैं. पाकिस्तानी उच्चायोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. तीर्थयात्रा के लिए वीजा जारी करना 1974 में धार्मिक स्थलों की यात्रा पर पाकिस्तान-भारत समझौते का हिस्सा है.

20:22 PM

ग्रामीण गरीबी दर 12 साल में करीब 21% कम हुई: SBI रिपोर्ट

भारत में ग्रामीण गरीबी दर में बीते 12 वर्षों में करीब 21 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. यह जानकारी एसबीआई रिसर्च द्वारा शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट में दी गई. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में वित्त वर्ष 2011-12 में ग्रामीण गरीबी दर 25.7 प्रतिशत थी, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 में कम होकर 4.86 प्रतिशत हो गई है, जो कि 20.84 प्रतिशत की कमी को दर्शाता है. इस दौरान शहरी गरीबी दर 4.6 प्रतिशत से गिरकर 4.09 प्रतिशत हो गई है. (IANS)

20:21 PM

पीएम मोदी की चादर कल अजमेर दरगाह में होगी पेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू चार जनवरी को अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ पर पेश करेंगे. उससे पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. अजमेर के संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बेहतरीन इंतजाम किए हैं, ताकि कोई असुविधा न हो. जिला प्रशासन मुस्तैद है. अजमेर रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश मेघवाल ने कहा कि लगभग पांच हजार पुलिसकर्मियों को यहां पर तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी नजर रखी जाएगी. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. (IANS)

20:19 PM

इजरायली सेना का दावा, यमन से दागी मिसाइल और ड्रोन को रोका

इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) की ओर से जारी दो बयानों में कहा गया है कि उसने शुक्रवार को यमन में हौथी समूह द्वारा दागी गई एक मिसाइल और एक ड्रोन को रोक दिया. स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 4:30 बजे दागी गई इस मिसाइल की वजह से तेल अवीव और यरुशलम सहित पूरे मध्य इजरायल में सायरन बजा दिया गया. इससे लाखों निवासियों को आश्रय स्थलों पर जाना पड़ा. इजरायल की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम ने कहा कि आश्रय स्थलों की ओर जाते समय 12 लोग घायल हो गए. (IANS)

20:03 PM

बीजेपी-आप में बयानबाजी पर कांग्रेस का तंज

दिल्ली: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिल्ली सरकार को 'आपदा सरकार' कहे जाने पर कहा, 'मुझे पहली बार यह लगा कि भाजपा भी चुनाव लड़ रही है... हमें ऐसा लगा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी में आपस में कुछ बातचीत हो गई... क्योंकि आज से 5-6 पहले आम आदमी पार्टी की साइट पर लिखा होता था ऊपर मोदी नीचे केजरीवाल तो मुझे लगा कि फिर इसी तरह का कोई एग्रीमेंट होगा. प्रधानमंत्री ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को मकान आवंटित किया, लेकिन यह तो कांग्रेस के जमाने की स्कीम थी यह 2016-17 में बनकर तैयार हो जाना था. इतना समय कैसे लगा?...'

18:58 PM

फैज अहमद किदवई नए DCGA चीफ

केंद्र ने शुक्रवार को नौकरशाही के वरिष्ठ स्तर पर किये गए फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी फैज अहमद किदवई को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का प्रमुख नियुक्त किया. मध्यप्रदेश कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी किदवई वर्तमान में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक एक आदेश के अनुसार, उन्हें नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) में महानिदेशक नियुक्त किया गया है और उनका रैंक एवं वेतनमान भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के समान होगा.

18:18 PM

अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में रेगुलर बेल

हैदराबाद की एक अदालत ने फिल्म 'पुष्पा-2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत होने के मामले में तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को नियमित जमानत दे दी. द्वितीय अतिरिक्त मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायाधीश ने इससे पहले अभिनेता और पुलिस के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद आज के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया था. अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने बताया कि अदालत ने अभिनेता को 50-50 हजार रुपये की दो जमानत राशि जमा करने का निर्देश दिया. (भाषा)

17:37 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव: अल्का लांबा को आतिशी के खिलाफ टिकट

कांग्रेस ने अपनी महिला इकाई की अध्यक्ष अलका लांबा को दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ उम्मीदवार घोषित किया.

17:34 PM

संपत्तियों की ई-नीलामी के लिए नया पोर्टल 'बैंकनेट'

वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने शुक्रवार को वाणिज्यिक संपत्तियों, औद्योगिक भूमि, दुकानों, वाहनों और कृषि एवं गैर-कृषि भूमि की ई-नीलामी के लिए नया पोर्टल पेश किया. 'बैंकनेट' नाम का यह पोर्टल ई-नीलामी वाली संपत्तियों के बारे में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों से जानकारी को इकट्ठा करता है. बैंकनेट पर सूचीबद्ध होने वाली संपत्तियों में फ्लैट, स्वतंत्र घर और खुले भूखंड, वाणिज्यिक संपत्तियां, औद्योगिक भूमि एवं भवन, दुकानें, वाहन, संयंत्र एवं मशीनरी और कृषि एवं गैर-कृषि भूमि शामिल हैं. इन सभी संपत्तियों के विवरणों को एक ही स्थान पर एकत्र कर यह पोर्टल संपत्तियों की ई-नीलामी के बारे में जानकारी जुटाने और उसमें भाग लेने की प्रक्रिया को आसान बनाता है. इससे खरीदारों और निवेशकों के लिए मूल्यवान अवसरों की पहचान करना आसान होगा. (भाषा)

17:00 PM

चीन के नए कदम पर भड़का भारत

विदेश मंत्रालय ने चीन द्वारा होटन प्रांत में दो नई काउंटी स्थापित करने के संबंध में कहा कि हमने इस इलाके में भारतीय क्षेत्र पर चीन के अवैध कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया है. MEA ने कहा कि भारत ने होटन प्रांत में दो नई काउंटी की घोषणा पर चीन के समक्ष विरोध दर्ज कराया है, क्योंकि इनके कुछ हिस्से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दायरे में आते हैं. ब्रह्मपुत्र पर सबसे बड़ा बांध बनाने संबंधी चीन की योजना पर विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम अपने हितों की रक्षा के लिए निगरानी करना जारी रखेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे.'

16:41 PM

जम्मू कश्मीर में स्थिति अभी सामान्य नहीं: उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में अभी तक सामान्य स्थिति पूरी तरह बहाल नहीं हुई है क्योंकि आतंकवादी हमले जारी हैं. उन्होंने कहा कि शांति स्थापित करने के प्रयास जारी हैं. अब्दुल्ला की यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 ने कश्मीर के युवाओं के मन में अलगाववाद के बीज बोए थे और नरेंद्र मोदी सरकार ने न केवल घाटी में आतंकवाद को समाप्त किया बल्कि आतंक के पारिस्थितिकी तंत्र को भी खत्म किया. अब्दुल्ला ने कहा,'मैं उस (शाह के बयान) पर कुछ नहीं कहना चाहता. (लेकिन), आज भी कुछ जगहों से हमले की खबरें आती हैं. जम्मू-कश्मीर में आज भी सामान्य स्थिति पूरी तरह से बहाल नहीं हुई है. यह एक प्रक्रिया है और हमें देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या होता है.'

16:30 PM

पीएम मोदी को अरविंद केजरीवाल का जवाब

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पीएम मोदी आज दिल्ली आए थे, 43 मिनट का भाषण दिया, जिसमें दिल्ली के लोगो द्वारा चुनी हुई सरकार को गाली दी. दिल्ली में लोग दो सरकार चुनते है, कुछ मुद्दे एक सरकार के अंदर आते है कुछ दुसरी सरकार के अंदर आते है. केंद्र में बीजेपी की और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार. दिल्ली के लोगो के केंद्र सरकार चुनी थी उन्होंने 10 साल में एक भी काम नहीं किया, दिल्ली की सरकार ने अनेक काम किए. 2020 में पीएम ने कई वादे किए थे, बीजेपी का संकल्प पत्र है. पीएम ने 2020 में कहा था 2022 तक दिल्ली में सब लोगों को पक्के मकान दे दिए जाएंगे. 5 साल में 4700 मकान बनाए है, इन्होंने.'

15:04 PM

दिल्ली में 'आपदा' सरकार: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पिछले 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी 'आपदा' से घेरी हुई है. अन्ना हजारे जी को आगे रखकर चंद 'कट्टर बेईमान' लोगों ने दिल्ली को 'आपदा' की ओर धकेल दिया है. AAP 'आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है... दिल्ली वालों ने आपदा के खिलाफ जंग छेड़ दी है..दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है कि आपदा को नहीं सहेंगे इसको बदलकर रहेंगे.'

13:45 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने शुक्रवार को विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने अपने ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ के संकल्प के तहत दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को फ्लैट का चाबियां सौंपी. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन पर कई बातों को जिक्र किया.

13:00 PM

गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस; सीबीआई ने हाईकोर्ट से मिली राहत को दी है चुनौती
सुप्रीम कोर्ट ने CBI की याचिका पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और चार अन्य लोगों को नोटिस जारी किया. CBI ने राम रहीम और बाकी को साल 2002 में डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या के आरोप से बरी किये जाने के पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को SC में चुनौती दी है. इससे पहले इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ पीड़ित परिवार की अर्जी पर जस्टिस बेला त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली बेंच नोटिस जारी कर चुकी है. आज CJI की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोटिस जारी करते हुए CBI की अर्जी को भी उसी बेंच के पास भेजा. जस्टिस बेला त्रिवेदी की अध्यक्षता बेंच आगे दोनों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करेगी.

12:30 PM

MP News: यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के खिलाफ पीथमपुर में बवाल, भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे की 40 साल बाद शिफ्टिंग शुरू हो गई है. बुधवार रात 9 बजे 12 कंटेनर 337 मीट्रिक टन कचरा लेकर पीथमपुर की ओर रवाना हुए हैं. कचरे को कड़ी सिक्योरिटी और 250 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पीथमपुर भेजा जा रहा है. जिसका स्‍थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीले कचरे को धार के पीथमपुर में स्थानांतरित करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

12:00 PM

सबसे बुद्धिमान और काबिल व्यक्ति को मणिपुर का बनाया गया राज्यपाल'
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, "इस समय मणिपुर के राज्यपाल के रूप में सबसे बुद्धिमान और सक्षम व्यक्तियों में से एक को नियुक्त करना मणिपुर के मुद्दों को हल करने में केंद्र सरकार की गंभीर चिंता को दर्शाता है. मैं अजय कुमार भल्ला को जानता हूं, वह काफी अनुभवी हैं और केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं, मुख्य रूप से गृह विभाग में। वह मणिपुर मुद्दे के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते हैं..."

11:30 AM

भारतीय मौसम विभाग ने आगामी महाकुंभ मेले के लिए मौसम अपडेट के लिए एक विशेष वेबपेज लॉन्च किया.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के निदेशक मनीष रानालकर ने शुक्रवार को कहा कि आईएमडी ने आगामी महाकुंभ मेले के लिए मौसम अपडेट के लिए एक विशेष वेबपेज लॉन्च किया है.
 

11:30 AM

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एलपीजी टैंकर हादसे का शिकार
केरल के कोच्चि से एलपीजी गैस लेकर गांधीपुरम की ओर लौट रहा एलपीजी टैंकर कोयंबटूर में हादसे का शिकार हो गया है. शुक्रवार सुबह टैंकर पलट गया जिससे गैस का रिसाव होने लगा. एहतियातन इलाके के स्कूलों को बंद करा दिया गया है. भारत कंपनी का टैंकर कोयंबटूर के उप्पिलीपलायम फ्लाईओवर के पास पलट गया. गैस रिसाव के कारण ट्रक में सवार लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी का छिड़काव कर स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की है. इस बीच, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फ्लाईओवर पर यातायात रोक दिया है. साथ ही यातायात को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया है.

11:00 AM

संभल पुलिस ने वक्फ के जाली दस्तावेजों के मामले में दर्ज की एफआईआर
संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी की जमीन पर वक्फ की प्रॉपर्टी होने का दावा किया गया था. इसी मामले की जांच संभल प्रशासन ने तीन सदस्य टीम से करवाई थी. जिसके बाद फर्जी करार दिया गया था. अब संभल पुलिस ने प्रशासन की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया था. 3 दिन पहले असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा X पर पोस्ट करके वक्फ की होने के दावे के दस्तावेज भी पोस्ट किए थे. वो भी फर्जी पाए गए थे. धारा419,420,467,467,471 के तहत संभल कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी की तरफ से दर्ज कराया गया मुकदमा. एफआईआर में सपा के डेलिगेशन के संभल आने पर संभल विधायक के द्वारा एक अधिवक्ता के जरिए निर्माणअधीन पुलिस चौकी के दस्तावेज डेलिगेशन के सामने रखने और दस्तावेजों के साथ वक्फ से संबंधित दस्तावेज संलग्न होने का किया गया जिक्र. संभल कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा।

10:30 AM

BPSC Students Protest: 70वीं बीपीएससी के री-एग्जाम की मांग को लेकर बिहार में सांसद पप्पू यादव ने आज चक्का जाम बुलाया है. वहीं, प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर बैठे हैं. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव कहना है  "बिहार और पूरा देश छात्रों को लेकर बहुत चिंतित है. ये लड़ाई सिर्फ BPSC की नहीं है. ये 13 करोड़ लोगों के बच्चों के भविष्य की है. नेताओं, कोचिंग माफिया और अधिकारियों ने मिलकर उनकी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद कर दी है. 1988-89 से लेकर आज तक पेपर लीक होता रहा है, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ. हम बहुत स्पष्ट हैं कि हमें लड़ना है. हम नए राज्यपाल से भी मिलेंगे..

उधर जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर कहते हैं, "यह विरोध जारी रहेगा. मैं पिछले ढाई साल से बिहार में काम कर रहा हूं, अगर मैं राजनीति नहीं करूंगा तो क्या करूंगा? अगर आप किसी को पीटते हैं और मैं उनके समर्थन में यहां बैठा हूं - और फिर आप इसे राजनीति कहते हैं, तो मैं राजनीति कर रहा हूं. नीतीश कुमार काम नहीं करना चाहते हैं, वह केवल सत्ता में रहना चाहते हैं और यही कारण है कि उन्होंने कोविड के समय में बिहार के लोगों की मदद नहीं की. उन्हें अन्य चीजों की नहीं बल्कि केवल सत्ता में रहने की चिंता है."

10:00 AM

दिल्ली में कोहरे के कारण कई उड़ानें रद्द, जारी की गई एडवाइजरी
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गलन के साथ ही घने कोहरे का साया बना हुआ है. ऐसे में दिल्ली में घने कोहरे की स्थिति के बीच दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है. अधिकारियों के मुताबिक, घने कोहरे के कारण कुछ फ्लाइट प्रभावित हो सकती हैं. दिल्ली एयरपोर्ट GMR ने कहा कि जो उड़ानें सीएटी III के अनुरूप नहीं होंगी वे प्रभावित होंगी. घने कोहरे से दिल्ली आने जाने वाली 110 से ज्यादा फ्लाइट्स पर असर, 47 मिनट की औसत देरी. दिल्ली NCR में घने कोहरे के कारण रेल सेवा प्रभावित घने कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी जिसके कारण दिल्ली से चलने वाली 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

 

 

 

 

09:30 AM

इंदौर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत:दशहरा मैदान पर स्वर शतकम कार्यक्रम में होंगे शामिल 
इंदौर में शुक्रवार को संघ के घोष वादन कार्यक्रम का समापन होगा. इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल होने सुबह करीब 9.30 बजे इंदौर पहुंचे. सबसे पहले वे सुदर्शन कार्यालय पर जाएंगे. वहां से 3 बजे दशहरा मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.

 

09:00 AM

2 dead and 18 injured in Southern California plane crash: कैलिफोर्निया में भीषण विमान हादसा, 2 लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक विशाल फर्नीचर निर्माण भवन की छत से एक छोटे विमान के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. इस भवन में कम से कम 200 लोग काम कर रहे थे. फुलर्टन पुलिस के प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने बताया कि मरने वाले लोगों की पहचान और वे विमान में थे या जमीन पर, अभी तक पता नहीं चल पाया है. फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, डिज्नीलैंड से सिर्फ छह मील (10 किलोमीटर) दूर स्थित ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के दो मिनट से भी कम समय बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

 फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार को अपराह्न दो बजकर नौ मिनट पर फुलर्टन के ऑरेंज काउंटी शहर में हुई इस दुर्घटना के बारे में सूचना मिली. वेल्स ने बताया कि मौके पर पहुंचे अग्निशमन के कर्मियों और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पा लिया है तथा आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी खाली कराया गया है. आग से एक गोदाम को नुकसान पहुंचा है. ऐसा प्रतीत होता है कि गोदाम में सिलाई मशीन और कपड़े रखे थे. पुलिस ने बताया कि 10 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि आठ लोगों का घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार किया गया.

07:45 AM

PM Modi In Delhi: चुनावी दंगल से पहले दिल्ली में पीएम मोदी की दिल्ली में हुंकार आज, ट्रैफिक एडवाइजरी देख घर से निकले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं. जिसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. पीएम के दौरे को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है. पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12:10 बजे दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करेंगे. मोदी दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप-II क्वार्टर का भी उद्घाटन करेंगे.

इन मार्गों पर यातायात प्रभावित

मॉल रोड (रिंग रोड): हकीकत नगर रेड लाइट से आजादपुर चौक (दोनों तरफ).

जीटीके रोड: आजादपुर चौक से गुरुद्वारा नानक पियो.

भामाशाह मार्ग: मॉडल टाउन-1 से नानक पियो.

लाला अचिंतम मार्ग और ब्रह्मा कुमारी मार्ग: गुजरांवाला और डेरावाल क्षेत्र.

स्वामी नारायण मार्ग: दिल्ली जल बोर्ड रेड लाइट से लक्ष्मी बाई कॉलेज तक.

नाहर सिंह मार्ग: प्रेमबारी चौक से इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन (दोनों तरफ).

गुलाब सिंह मार्ग: सत्यवती कॉलेज से प्रेरणा चौक.

महात्मा गांधी मार्ग: ब्रिटानिया चौक से आज़ादपुर तक.

प्रतिबंधों की तिथि और समय दिल्ली यातायात पुलिस की सलाह में निर्दिष्ट किया गया है कि 3 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे. आजादपुर, मॉडल टाउन, किंग्सवे कैंप, गुजरांवाला टाउन, डेरावाल नगर, स्वाभिमान अपार्टमेंट और अशोक विहार के रामलीला ग्राउंड जैसे क्षेत्रों में जाने वाले निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं और अपने आवागमन के लिए अतिरिक्त समय दें.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news