Nia Sharma Saree Look: सितारों से सजी काली साड़ी में खूब चमकी निया, बोले यूजर्स- ‘नगीना है ये नागिन’
Nia Sharma Bold Look: निया शर्मा ने एक बार फिर अपने हॉट अंदाज से लोगों के होश उड़ा दिए हैं. निया ब्लैक साड़ी पर काफी रिवीलिंग ब्लाउज पहनकर चर्चा में आ गई हैं.
Trending Photos
)
Nia Sharma Latest News: टीवी की अगर बोल्ड एक्ट्रेस की चर्चा हो तो जिक्र निया शर्मा का भी जरूर होगा. समय के साथ निया की ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को दंग कर देती है. पिछले 10 सालों में निया ने अपने लुक और स्टाइल पर खूब काम किया है और उनके बोल्ड अंदाज को देखकर अब लोगों का मुंह खुला का खुला रह जाता है. निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक बार फिर कुछ ऐसा पहन लिया कि उनसे नजरें हटाए ना हटी.