Kahaani Ghar Ghar Ki: डिप्रेशन में खुद को मारना चाहती थी 'कहानी घर घर की' पल्लवी, हो गया था इतना बुरा हाल!
Advertisement
trendingNow11669099

Kahaani Ghar Ghar Ki: डिप्रेशन में खुद को मारना चाहती थी 'कहानी घर घर की' पल्लवी, हो गया था इतना बुरा हाल!

Kahaani Ghar Ghar Ki सीरियल काफी फेमस हुआ था. इस सीरियल में पल्लवी का रोल निभाने वाली श्वेता की काफी बुरी हालत हो गई थी. इसका खुलासा ईला अरुण ने किया.

श्वेता क्वात्रा

Kahaani Ghar Ghar Ki Shweta Kawaatra: 'कहानी घर घर की' (Kahaani Ghar Ghar Ki) सीरियल ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई थी कि उनके किरदार भी लोगों को सालों बाद भी याद है. इस सीरियल में पार्वती और ओम की जिंदगी में जहर घोलने वाली पल्लवी तो आपको याद होगी. पल्लवी का रोल इस सीरियल में श्वेता क्वात्रा (Shweta Kawaatra) ने निभाया था. ये शो तो काफी साल पहले ऑफ एयर हो गया और एक्ट्रेस भी लंबे वक्त तक टीवी स्क्रीन पर नजर नहीं आईं. वहीं श्वेता क्वात्रा ने खुलासा किया है कि वो डिप्रेशन से जूझ रही थीं. यहां तक कि खुद को कई बार मारने की भी कोशिश की.

खुद को मारना चाहती थी श्वेता
ईला अरुण (Ila Arun) ने हाल ही में इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया. ईला ने कहा- 'मेरी करीबी दोस्त श्वेता क्वात्रा 5 साल तक डिप्रेशन का शिकार रहीं. यहां तक कि वो खुद को मारना तक चाहती थीं. वो बड़ी मुश्किलों से अब इन सब चीजों से बाहर निकली और अब यंग मदर्स के साथ अपने विचार शेयर कर रही हैं. मां बनना सौभाग्य की बात है लेकिन हार्मोनल बदलाव और इमोशनल बदलाव की वजह से कई महिलाएं इससे गुजरती हैं.' 

 

 

टीवी पर वापसी करना चाहती हैं श्नेता 
इसके साथ ही ईला अरुन ने कहा- 'श्वेता लंबे वक्त से स्क्रीन से गायब हैं लेकिन अब वो टेलीविजन में दोबारा वापसी करना चाहती हैं.' श्वेता ने कई सारे टीवी सीरियल्स में काम किया है. जिसमें 'कहानी घर घर की', 'कुसुम', 'कुमकुम' शामिल है. काफी गैप के बाद एक्ट्रेस ने बालवीर सीरियल से कमबैक किया था.

 

 

आखिरी बार इसमें आई थीं नजर
श्वेता क्वात्रा आखिरी बार टीवी सीरियल 'कर ले तू भी मोहब्बत' में नजर आई थीं.वहीं फिल्म की बात करें तो अक्षय कुमार की 'राम सेतु' फिल्म में उनका काफी छोटा सा रोल था.ये फिल्म बीते साल रिलीज हुई थी. 

Trending news