Cricketer Vinod Kambli Film: मशहूर भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. हालांकि उनकी बीमारी को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है. क्रिकेट के मैदान में रंग जमाने वाले 52 साल के विनोद कांबली का एक वक्त पर फील्ड में काफी रुतबा था. इनके नाम ऐसे रिकॉर्ड हैं कि इनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाती थी. लेकिन देखते ही देखते उनका पूरा करियर चौपट हो गया. लेकिन क्या आपको पता है क्रिकेट के मैदान में चौके छक्के लगाने वाले कांबली ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया. लेकिन वहां पर उनका ऐसा हश्र हुआ कि वो लौट कर कभी फिल्मी दुनिया में वापस नहीं आए.
विनोद कांबली ने साल 2002 में पहली फिल्म आई थी. इसका नाम 'अनर्थ' था. फिल्म में विनोद के अलावा संजय दत्त, सुनील शेट्टी और प्रीति झंगियानी थीं. इसमें गौतम रोडे और आशुतोष राणा भी थे. जिसमें कांबली ने गौतम के दोस्त का रोल प्ले किया था.
फिल्म का निर्देशन रवि देवन ने किया था. इस फिल्म से कांबली को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन फिल्म जैसे ही रिलीज हुई तो सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं. फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक करीबन 6 करोड़ था और फिल्म ने दुनियाभर में 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया और फ्लॉप रही.
इसके बाद विनोद कांबली ने एक टीवी सीरियल में काम किया. इस शो का नाम 'मिस इंडिया' था जो 2004 में ऑनएयर हुआ था. इसमें कांबली ने अभी का रोल प्ले किया था. हालांकि इस ये शो भी कांबली को कुछ खास पहचान नहीं दिला पाया.
इसके बाद कांबली ने 2009 में 'पल पल दिल के पास' फिल्म में नजर आए. लेकिन ये फिल्म भी ठप्प हो गई. इसके बाद कन्नड़ मूवी Bettanagere में काम किया. लेकिन बाकी फिल्मों की तरह इसका भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ.
3 फिल्मों के ढेर होने के बाद कांबली ने फिर से टीवी पर हाथ आजमाया. लेकिन इस बार भी उनके हाथ खाली ही रहे. रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 3' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया. इसके बाद 'कॉमेडी सर्कस 20-20' में नजर आए. वहीं आखिरी बार टीवी स्क्रीन पर 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में बतौर स्पेशल मेहमान दिखे. लेकिन इस बार भी फ्लॉप ही रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़