Arti Singh Interview: एक इंटरव्यू में आरती सिंह ने अपने जीवन के कई उतार चढ़ाव को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि जब वो कम फेमस थीं या उन्हें ना के बराबर लोग जानते थे उस वक्त उनका बाकी परिवार काफी फेमस था. लिहाजा उस दौर में उन्होंने काफी कुछ सहा.
Trending Photos
Aarti Singh New Show: काफी समय तक गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन के तौर पर जानी गईं आरती सिंह को असल पहचान मिली थी बिग बॉस 13 में जहां उनके नाम के चर्चे खूब हुए थे. हालांकि इससे पहले भी वो लगातार काम कर रही थीं. छोटे पर्दे पर उनके सीरियल्स आ चुके थे लेकिन बिग बॉस ने उन्हें पहचान दी उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब वो अपने नए सीरियल को लेकर खासी चर्चा में हैं. वो श्रावणी में अहम किरदार निभाती दिखेंगी.
इंटरव्यू में खोले कई राज
शो के लेकर हुए एक इंटरव्यू में आरती सिंह ने अपने जीवन के कई उतार चढ़ाव को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि जब वो कम फेमस थीं या उन्हें ना के बराबर लोग जानते थे उस वक्त उनका बाकी परिवार काफी फेमस था. लिहाजा उस दौर में उन्होंने काफी कुछ सहा. खासतौर से तब जब फैमिली फोटो खिंचवाने पर उन्हें साइड हटने तक को कह दिया जाता था. उस वक्त उन्हें ऐसे हालातों से मेल खाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. क्योंकि उनका दिल टूट जाता था और वो मेंटली भी काफी परेशान होती थीं.
हालांकि ये तब की बात है जब वो इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थीं. लेकिन आरती को काम करते हुए अब एक लंबा अरसा हो चुका है. 2007 में ही उन्होंने अपने करियर का आगाज किया था जिसक बाद वो मायका, गृहस्थी, थोड़ा है थोड़े की जरूरत है और उतरन जैसे सीरियल में दिखीं लेकिन जब बिग बॉस 13 में उन्होंने एंट्री ली तो वो बड़ा नाम बन गईं. इस शो ने लोगों के बीच उन्हें स्थापित कर दिया. फिलहाल वो टीवी पर वापसी करने जा रही है. वो श्रवणी में नेगेटिव रोल में होंगीं लेकिन टाइटल रोल प्ले करने को लेकर वो काफी खुश और एक्साइटेड हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|