Deepika Kakkar Trolling: दीपिका ने ट्रोलर्स को इस बात पर आड़े हाथों लिया कि लोग उनके दर्दनाक अतीत को उन्हें भूलने नहीं देना चाहते हैं और इसके बारे में जानबूझकर बार-बार बातें करते रहते हैं. दीपिका को लगातार प्रेग्नेंसी की वजह से भी ट्रोल किया जा रहा है जिसकी वजह से अब एक्ट्रेस की हिम्मत भी जवाब दे गई है.
Trending Photos
Deepika Kakkar Pregnancy: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) ने कुछ समय पहले अपने फैन्स को खुशखबरी सुनाते हुए प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. तब से दीपिका सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी कई पोस्ट सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं हालांकि कई लोगों को उनका ऐसा करना रास नहीं आ रहा है. दीपिका को लगातार प्रेग्नेंसी की वजह से ट्रोल किया जा रहा है जिसकी वजह से अब एक्ट्रेस की हिम्मत भी जवाब दे गई है. उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर करते हुए ट्रोलर्स को जमकर खरी खोटी सुनाई है. दीपिका ने इस वीडियो का टाइटल रखा ‘कितनी निगेटिविटी फैलाओगे? इस वीडियो में दीपिका बहुत गुस्से में दिखीं क्योंकि उनके बेबी बम्प को फेक यानी नकली कहा जा रहा है.
दीपिका ने कहा, मैं नौटंकी बाज हूं, ठीक है हूं अब क्या? बड़े हो जाओ आप सब, आप जिस तरह कमेंट करते हो मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर, क्या ये ठीक है? आप ये कमेंट कर रहे हो कि मैं फेक कर रही हूं बेबी बंप को, आप एक प्रेग्नेंट औरत को बोल रहे हो ये वो सही है? इसके बाद दीपिका ने ट्रोलर्स को इस बात पर भी आड़े हाथों लिया कि लोग उनके दर्दनाक अतीत को उन्हें भूलने नहीं देना चाहते हैं और इसके बारे में जानबूझकर बार-बार बातें करते रहते हैं. दीपिका ने कहा कि वो जो कुछ भी हैं, उसका पूरा क्रेडिट उनके पति शोएब इब्राहिम को जाता है.
दीपिका इस बात पर भी गुस्सा हुईं कि लोग उन्हें शोएब के साथ उनके रिलेशनशिप पर भी ट्रोल करते हैं. दीपिका बोले-तुम को बहुत इरिटेट होते हो जब मैं मेरे पति शोएब की तारीफ करती हूं, मैं क्यों न करूं तारीफ, वो लायक है तारीफ के और मैं करती रहूंगी. बता दें कि दीपिका ने शोएब से दूसरी शादी की है. दोनों की पहली मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी. दीपिका उस दौरान अपने पहले पति से परेशान थीं और उन्होंने तलाक देकर शोएब से दूसरी शादी कर ली थी.