WhatsApp New Features: व्हाट्सएप समय-समय पर यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है. कंपनी ने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपने चैट इंटरफेस में कई नए फीचर्स पेश किए हैं. साथ ही ऐप के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है. आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
WhatsApp ने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपने चैट इंटरफेस में कई नए फीचर्स पेश किए हैं. साथ ही ऐप के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है. इनमें नए कैमरा इफेक्ट्स, सेल्फी स्टिकर्स और मैसेजेस पर जल्दी रिएक्शन देने का फीचर शामिल है. कंपनी समय-समय पर यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है. व्हाट्सएप के नए फीचर्स से यूजर्स के लिए चैटिंग को मजेदार बना देंगे. ये फीचर्स यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं देंगे. आइए आपको इन फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं.
इन फीचर्स में मैसेजिंग को ज्यादा कस्टमाइज करने और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. यूजर्स अब किसी को वीडियो या फोटो भेजते समय 30 अलग-असद बैकग्राउंड ऑप्शंस, फिल्टर्स और इफेक्ट्स में से चुन सकेंगे.
सेल्फी से बना सकेंगे स्टिकर
नए अपडेट्स की मदद से यूजर्स अपनी सेल्फी से स्टिकर बना सकेंगे और अपनी चैट में शेयर कर सकेंगे. यूजर्स स्टिकर आइकन पर क्लिक कर सकते हैं और जब कैमरा ऑप्शन दिखाई देता है, तो स्टिकर बनाने के लिए सेल्फी ले सकते हैं. यह फीचर अभी एंड्रॉइड पर उपलब्ध है और उम्मीद है कि जल्द ही यह iOS पर भी आ सकता है.
यह भी पढ़ें - Telegram पर आया एक मैसेज और फिर शुरू हुआ स्कैम, बैठे-बैठे लग गई लाखों की चपत
स्टिकर पैक शेयर करने का ऑप्शन
व्हाट्सएप यूजर्स के लिए स्टिकर पैक्स को शेयर करना भी आसान बना रहा है. स्टिकर पैक्स को सीधे चैट में दूसरों के साथ भी शेयर किया जा सकता है. अगर आपको कोई स्टिकर पैक पसंद आता है और आप उसे अपने दोस्त के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप उस चैट में अपने दोस्त को भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें - बिना पूछे कोई भी WhatsApp ग्रुप में कर लेता ऐड, तो ऑन कर दें ये सेटिंग, नहीं होगी दिक्कत
मैसेज पर आसानी से रिएक्शन
व्हाट्सएप यूजर्स के लिए अब मैसेजेस पर रिएक्ट करना भी आसान हो जाएगा. अब यूजर्स किसी भी मैसेज पर अपना रिएक्शन देने के लिए उस पर मैसेज पर डबल टैप कर सकते हैं, जो कि पहले वाले तरीके से ज्यादा आसान है. पहले यूजर्स को अपना रिएक्शन देने के लिए मैसेज पर देर तक टैप करना होता था. डबल टैप करते ही यूजर्स को पॉप-अप मेन्यू में रिएक्ट करने वाले इमोजी मिस जाएंगे.