WhatsApp Linked Device: कई बार लोगों को यह मालूम नहीं होता कि उनका व्हाटसएप अकाउंट किन-किन डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में आपके साथ स्कैम होने की संभावना बढ़ जाती है. लेकिन, एक फीचर की मदद से आप यह जान सकते हैं. आइए आपको इसका प्रोसेस बताते हैं.
Trending Photos
WhatsApp एक ऐसा मैसेजिंग ऐप बन गया है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को चैटिंग करने, ऑडियो-वीडियो कॉल के साथ-साथ फाइल शेयर करने की सुविधा देता है. कंपनी समय-समय पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है. व्हाट्सएप पर ऐसा ही एक फीचर मिलता है, जो लोगों को अपने व्हाट्सएप अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस पर इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. इस फीचर WhatsApp लिंक्ड डिवाइस फीचर कहा जाता है.
काम आएगा यह फीचर
लिंक्ड डिवाइस फीचर की मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर एक से ज्यादा डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर आदि. यूजर्स किसी भी डिवाइस से चैट कर सकता है लेकिन, सभी डिवाइस पर चैट अपने आप अपडेट हो जाती है. यह फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है, जो एक से ज्यादा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं.
यह भी पढ़ें - जैकेट के अंदर लगा है जबरदस्त हीटर, ऑन करते ही दुम दबाकर भागेगी ठंड, छूट जाएंगे पसीने
लेकिन, कई बार लोगों को यह मालूम नहीं होता कि उनका व्हाटसएप अकाउंट किन-किन डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में आपके साथ स्कैम होने की संभावना बढ़ जाती है. सेफ्टी के लिहाज से यह जानना काफी जरूरी होता है. लिंक्ड डिवाइस फीचर की मदद से आप यह जान सकते हैं. यह काफी आसान है. आइए आपको इसका प्रोसेस बताते हैं.
यह भी पढ़ें - WhatsApp पर भूलकर भी मत करना ये काम, बैन हो सकता है आपका अकाउंट
पता लगाने का तरीका
1. सबसे पहले अपने फोन पर व्हाट्सएप खोलें.
2. फिर होम स्क्रीन पर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.
3. इसके बाद एप पॉप-अप विंडो खुलेगी.
4. यहां आप Linked devices ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
6. यहीं पर आपको उन सभी डिवाइस की लिस्ट मिल जाएगी, जिन पर आपका व्हाट्सएप चालू होगा.
7. अगर आपको कोई अनजान डिवाइस मिलता है, तो यहीं से उसको लॉग लॉग आउट भी कर सकते हैं.
8. इससे आपको स्कैम से बचने में मदद मिलेगी.