अमेरिका में TikTok बैन से इस ऐप को हो रहा बंपर फायदा, दबाकर हो रहा डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12607731

अमेरिका में TikTok बैन से इस ऐप को हो रहा बंपर फायदा, दबाकर हो रहा डाउनलोड

TikTok US Ban: अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगने से एक दूसरी चीनी ऐप को फायदा हो रहा है, जिसका नाम Xiaohongshu है. इस ऐप के डाउनलोड्स में इजाफा हो रहा है. कई टिकटॉक यूजर्स इस ऐप की ओर रुख कर रहे हैं और अपने फोन में डाउनलोड कर रहे हैं. 

अमेरिका में TikTok बैन से इस ऐप को हो रहा बंपर फायदा, दबाकर हो रहा डाउनलोड

बीते कई दिनों से वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok काफी चर्चा में है. इस ऐप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगने से एक दूसरी चीनी ऐप को फायदा हो रहा है, जिसका नाम Xiaohongshu है. इस ऐप के डाउनलोड्स में इजाफा हो रहा है. एबीसी न्यूज के मुताबिक कई टिकटॉक यूजर्स इस ऐप की ओर रुख कर रहे हैं और अपने फोन में डाउनलोड कर रहे हैं. यह ऐप लोगों के लिए एक नया ऑप्शन बन रहा है. आइए आपको इस ऐप के बारे में बताते हैं. 

Xiaohongshu ऐप को रेडनोट के नाम से भी जाना जाता है. यह अमेरिका में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है. लोगों का कहना है कि टिकटॉक पर बैन लगने से यूजर्स इस ऐप की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. 

क्या है Xiaohongshu ऐप?
Xiaohongshu एक लाइफस्टाइल सोशल मीडिया ऐप है, जिसमें यूजर्स को फोटो, वीडियो और मैसेज शेयर की सुविधा मिलती है. इसके साथ इस पर यूजर्स लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और शॉपिंग भी कर सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. यूजर्स इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - iPhone की बैटरी जल्दी खत्म होने से हैं परेशान? तो ऑन करें ये सिंपल सी सेटिंग्स, फिर बेधड़क करें यूज

Xiaohongshu और TikTok में क्या अंतर है?
TikTok एक इंटरनेशनल ऐप है, जिसे कई देशों में यूज किया जाता है. खासकर यंगस्टर्स के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर है. यह यूजर्स को शॉर्ट वीडियो बनाने की सुविधा देती है. वहीं, Xiaohongshu ऐप खासतौर पर चीन में पॉपुलर है. इसके 300 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं, जिसमें यूजर्स चीन में हैं. 

यह भी पढ़ें - WiFi राउटर को इस पोजीशन पर करें सेट, मिनटों में बढ़ सकती है इंटनेट की स्पीड

Trump ने क्या कहा
अमेरिका ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा है कि वे टिकटॉक को 90 दिनों का समय दे सकते हैं. ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे टिकटॉक को 90 दिनों का समय दे सकते हैं. हालांकि, उन्होंने अंतिम निर्णय नहीं लिया है, लेकिन चीन की कंपनी टिकटॉक के लिए समय सीमा 90 दिन बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news