Trending Photos
Samsung ने इसी महीने की शुरुआत यानी 1 फरवरी को Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने Galaxy Unpacked ईवेंट आयोजित किया था. फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करने के बाद अब कंपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पर फोकस कर रहा है. कंपनी अब A-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Galaxy A34 5G होगा. फोन के लीक्स सामने आ चुके हैं. रिपोर्ट में फोन के स्पेक्स, कलर और स्टोरेज ऑप्शन के बार में बताया गया है. अब फोन को NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. आइए जानते हैं Galaxy A34 5G के बारे में...
NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखा फोन
NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-A346E/DSN नजर आ रहा है, जिसका नाम Galaxy A34 5G है. वेबसाइट पर सिर्फ मॉडल का नाम पता चलता है, लेकिन फीचर्स के बारे में कुछ नहीं बताया है. बता दें, फोन को पहले गीकबेंच डेटाबेस पर देखा जा चुका है.
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा फोन
गीकबेंच डेटाबेस लिस्टिंग के मुताबिक, Galaxy A34 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा. यानी फोन में अच्छी परफॉर्मेंस मिलने वाली है. इसके अलावा कुछ देश में फोन Exynos 1380 चिपसेट के साथ आ सकता है.
Galaxy A34 5G Specifications
Galaxy A34 5G में 90hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा. अफवाह है कि फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर होगा. वहीं सामने की तरफ 13MP का कैमरा होगा.
Galaxy A34 5G Battery
Galaxy A34 5G में धमाकेदार बैटरी मिलने वाली है. फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी. फोन को IP67 रेटिंग मिलने की उम्मीद है. यानी पानी या धूल में खराब नहीं होगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं