अब रगड़-रगड़कर नहीं धोने पड़ेंगे कपड़े! आ गई 7 हजार रुपये वाली Washing Machine; फीचर्स भी धांसू
Advertisement
trendingNow11496480

अब रगड़-रगड़कर नहीं धोने पड़ेंगे कपड़े! आ गई 7 हजार रुपये वाली Washing Machine; फीचर्स भी धांसू

Washing Machine Under 10000: अब सर्दी में ठंडे पानी से कपड़े धोने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मार्केट में 7 हजार रुपये वाला वॉशिंग मशीन लॉन्च हुई है, जो धमाकेदार फीचर्स के साथ आती है. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में...

 

अब रगड़-रगड़कर नहीं धोने पड़ेंगे कपड़े! आ गई 7 हजार रुपये वाली Washing Machine; फीचर्स भी धांसू

White Westinghouse Semi-Automatic Washing Machines: ठंड के समय हाथ से कपड़े धोना सबसे मुश्किल काम होता है. ठंडे पानी में कपड़े भी हाथ से अच्छे से नहीं धुल पाते हैं. चकाचक सफाई के लिए वॉशिंग मशीन ही काम आती है. मार्केट में कई सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन आती हैं, जो टॉप फीचर्स के साथ आती हैं. अब अमेरिका की लीडिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड व्हाइट वेस्टिंगहाउस अपनी नई वॉशिंग मशीन की रेंज को पेश की हैं. कंपनी 23 दिसंबर को फ्लिपकार्ट पर 3 Semi-Automatic Top Load Washing Machines को सेल करेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में...

White Westinghouse Semi-Automatic Top Load Washing Machine Price

White Westinghouse Semi-Automatic Top Load Washing Machine के तीन मॉडल (6KG, 8.5KG और 9.5KG) आने वाले हैं. इनकी कीमत क्रमश: 7190 रुपये, 8999 रुपये और 10499 रुपये है. वॉशिंग मशीन को विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा. तीनों मॉडल 23 दिसंबर से उपलब्ध होंगी. 

White Westinghouse Semi-Automatic Top Load Washing Machine Features

White Westinghouse Semi-Automatic Top Load Washing Machine में कई धमाकेदार फीचर्स मिलेंगे. डबल इनलेट, डबल वॉटरफॉल, मैजिक फिल्टर, कॉलर स्क्रबर और एयर-ड्राई फीचर जैसी सुविधाओं से लैस नई मशीनें जंग मुक्त प्लास्टिक बॉडी और शक्तिशाली इंसुलेटेड मोटर के साथ आती हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news