खत्म, टाटा, बाय-बाय...अमेरिका में प्लेस्टोर से टिकटॉक गया; अब ट्रंप बोले- बस इतना वक्त दे सकता हूं
Advertisement
trendingNow12607479

खत्म, टाटा, बाय-बाय...अमेरिका में प्लेस्टोर से टिकटॉक गया; अब ट्रंप बोले- बस इतना वक्त दे सकता हूं

TikTok US Ban: अमेरिका में TikTok पर प्रतिबंध लगाने वाला संघीय कानून प्रभावी होने से कुछ समय पहले शनिवार शाम इस ऐप को ऐप के स्टोर से हटा दिया गया है. एक कानून के तहत ऐप्पल प्ले स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को पेश करने पर रोक लगा दी गई है.

खत्म, टाटा, बाय-बाय...अमेरिका में प्लेस्टोर से टिकटॉक गया; अब ट्रंप बोले- बस इतना वक्त दे सकता हूं

चीनी वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. भारत में यह ऐप पहले से ही बैन है लेकिन, अब अमेरिका में भी इस पर प्रतिबंध लगाने का रास्ता साफ हो गया है. अमेरिका में TikTok पर प्रतिबंध लगाने वाला संघीय कानून प्रभावी होने से कुछ समय पहले शनिवार शाम इस ऐप को ऐप के स्टोर से हटा दिया गया है. एक कानून के तहत ऐप्पल प्ले स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को पेश करने पर रोक लगा दी गई है. कानून के तहत टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस अगर टिकटॉक को नहीं बेचती तो अमेरिका में टिकटॉक को बैन का सामना करना पड़ेगा. 

यूजर्स को दिखा ये मैसेज 
शनिवार शाम जब यूजर्स ने टिकटॉक खोला तो एक कंपनी की तरफ से एक पॉप अप मैसेज आया, जिसमें लिखा था "अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का कानून पारित किया गया है. इसका मतलब है कि आप अब टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे." मैसेज में लिखा था "हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह पद संभालने के बाद टिकटॉक को बहाल करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेंगे." इस बीच ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह वह टिकटॉक को रविवार के बाद भी काम करते रहने के लिए समय देने पर विचार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - WiFi राउटर को इस पोजीशन पर करें सेट, मिनटों में बढ़ सकती है इंटनेट की स्पीड

Trump ने क्या कहा
अब टिकटॉक पर बैन का फैसला ट्रंप प्रशासन लेगा. अमेरिका ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ट्रंप ने शनिवार को कहा है कि वे टिकटॉक को 90 दिनों का समय दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - Sanchar Saathi ऐप हुआ लॉन्च, यूजर्स को एक जगह मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें फायदे

ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे टिकटॉक को 90 दिनों का समय दे सकते हैं. हालांकि, उन्होंने अंतिम निर्णय नहीं लिया है, लेकिन चीन की कंपनी टिकटॉक के लिए समय सीमा 90 दिन बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news