सुस्त पडे़ इंटरनेट को सुपरफास्ट बना देंगी ये टिप्स, फट से डाउनलोड होगी मूवी
Advertisement
trendingNow12569765

सुस्त पडे़ इंटरनेट को सुपरफास्ट बना देंगी ये टिप्स, फट से डाउनलोड होगी मूवी

Smartphone Internet Speed: आज के समय में ज्यादातर काम इंटरनेट की मदद से हो जाता है. इसलिए अगर फोन का इंटरनेट अगर धीरे चलने लगे तो लोगों को काफी दिक्कत हो सकती है. लेकिन, आप सुस्त पड़े इंटरनेट को सुपरफास्ट बना सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा. 

सुस्त पडे़ इंटरनेट को सुपरफास्ट बना देंगी ये टिप्स, फट से डाउनलोड होगी मूवी

How to Boost Smartphone Internet: अगर आपके फोन में इंटरनेट रुक-रुक कर चल रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है. ये समस्या कई कारणों से हो सकती है, जैसे कि नेटवर्क सिग्नल कमजोर होना, ऐप्स में गड़बड़ी, या फोन की सेटिंग्स में बदलाव होना. आप कुछ तरीकों को अपनाकर फोन में इंटरनेट स्लो चलने की प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए. 

1. फोन को रीस्टार्ट करें
कई बार सिर्फ फोन को रीस्टार्ट करने से ही छोटी-मोटी समस्याएं ठीक हो जाती हैं. फोन को बंद करके कुछ सेकंड बाद फिर से चालू करें. इससे इंटरनेट ठीक से काम कर सकता है. 

2. एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करें
लगभग सभी फोन्स में एयरप्लेन मोड होता है. फोन को एयरप्लेन मोड में डालें और कुछ सेकंड के लिए छोड़ दें. फिर एयप्लेन मोड को बंद कर दें. इससे नेटवर्क सिग्नल रिफ्रेश हो जाता है.

3. सिम कार्ड को निकालकर फिर से लगाएं
हो सकता है सिम कार्ड में कोई समस्या हो. इसे निकालकर फिर से लगाने से समस्या ठीक हो सकती है.

4. ऐप्स को अपडेट करें
पुराने ऐप्स कभी-कभी इंटरनेट कनेक्शन में समस्या पैदा कर सकते हैं. प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से अपने ऐप्स को अपडेट करें.

5. बेकार ऐप्स को अनइंस्टॉल करें
बहुत सारे ऐप्स बैकग्राउंड में चलकर इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करते हैं. जिन ऐप्स का आप इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें अनइंस्टॉल कर दें. इससे इंटरनेट स्पीड बढ़ सकती है. 

6. मेमोरी को खाली करें
कम मेमोरी भी इंटरनेट की स्पीड को प्रभावित कर सकती है. फोन में से बेकार फाइल्स, ऐप्स और डेटा को हटाकर मेमोरी को खाली करें.

यह भी पढ़ें - लैपटॉप साफ करते समय जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी, जानें सही तरीका

7. राउटर को रीस्टार्ट करें
अगर आप वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने राउटर को रीस्टार्ट करें. राउटर को पावर सप्लाई से डिस्कनेक्ट करें, कुछ सेकंड इंतजार करें और फिर से कनेक्ट करें. इससे इंटरने स्पीड ठीक हो सकती है. 

यह भी पढ़ें - कहीं आप भी तो नहीं कर रहे स्मार्टफोन का डिब्बा फेंकने की गलती? आता है बड़े काम, जानें फायदे

8. मोबाइल डेटा प्लान चेक करें
हो सकता है आपके प्लान की डेटा लिमिट खत्म हो रही हो या नेटवर्क कवरेज कमजोर हो. इसलिए अपना डेटा प्लान चेक करें. 

Trending news