बिजली की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, बस फोन में कर दें ये सेटिंग्स, नहीं होगी बफरिंग
Advertisement
trendingNow12603097

बिजली की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, बस फोन में कर दें ये सेटिंग्स, नहीं होगी बफरिंग

Smartphone Internet: कभी-कभी फोन में इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है. इससे लोगों को दिक्कत हो सकती है. अपने स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए आप कई आसान तरीके अपना सकते हैं. इनसे आपको इंटरनेट स्पीड बढ़ाने में मदद मिल सकती है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

बिजली की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, बस फोन में कर दें ये सेटिंग्स, नहीं होगी बफरिंग

Internet आज के समय में सभी के लिए जरूरी हो गया है. लोग अपने ज्यादातर काम इंटरनेट की मदद से करते हैं. पर्सनल काम हो या ऑफिस का काम हो, सभी के लिए इंटरनेट की जरूरत होती हैं. लेकिन, कभी-कभी फोन में इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है. इससे लोगों को दिक्कत हो सकती है. इंटरनेट की स्पीड कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे कि इंटरनेट प्लान, नेटवर्क आदि. अपने स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए आप कई आसान तरीके अपना सकते हैं. इनसे आपको इंटरनेट स्पीड बढ़ाने में मदद मिल सकती है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

1. फोन को रीस्टार्ट करें - कई बार एक साधारण रीस्टार्ट आपके फोन के नेटवर्क कनेक्शन को रिफ्रेश कर सकता है और स्पीड बढ़ा सकता है.
2. बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें - बहुत सारे ऐप्स बैकग्राउंड में डेटा का इस्तेमाल करते रहते हैं, जिससे आपकी इंटरनेट स्पीड कम हो सकती है. उन ऐप्स को बंद करने की कोशिश करें जिनका आप अभी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.
3. कैशे और कुकीज क्लियर करें - आपके ब्राउजर में कैशे और कुकीज जमा हो जाने से भी इंटरनेट की स्पीड धीमी हो सकती है. इन्हें नियमित रूप से क्लियर करें. 

यह भी पढ़ें - iPhone के इस सिक्योरिटी फीचर का स्कैमर्स ने निकाला तोड़, यूजर्स को कर रहे टारगेट, बचने के लिए करें ये काम

4. नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट करें - कभी-कभी नेटवर्क सेटिंग्स में कोई गड़बड़ी होने से इंटरनेट की स्पीड प्रभावित हो सकती है. आप सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट कर सकते हैं. 
5. SIM कार्ड को निकालकर फिर से लगाएं - सिम कार्ड को निकालकर फिर से लगाने से भी कई बार नेटवर्क कनेक्शन सही हो सकता है. 
6. फोन को अपडेट रखें - फोन के सॉफ्टवेयर और ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें. अक्सर अपडेट्स में नेटवर्क परफॉर्मेंस में सुधार करते हैं. 

यह भी पढ़ें - बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, नंबर डायल करके हो जाएगा काम, जान लें इसका प्रोसेस

7. नेटवर्क सिग्नल की जांच करें - सुनिश्चित करें कि आपके पास एक मजबूत नेटवर्क सिग्नल है. खराब सिग्नल इंटरनेट की स्पीड को काफी धीमा कर सकता है.
8. इंटरनेट प्लान चेक करें - चेक करें कि आपका इंटरनेट प्लान कहीं खत्म तो नहीं हो गया. प्लान खत्म होने से भी इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है. 

Trending news