चीते की स्पीड से दौड़ेगा इंटरनेट, घर में इस जगह पर लगा दें WiFi राउटर, दोस्त भी मांगेंगे पासवर्ड
Advertisement
trendingNow12607386

चीते की स्पीड से दौड़ेगा इंटरनेट, घर में इस जगह पर लगा दें WiFi राउटर, दोस्त भी मांगेंगे पासवर्ड

WiFi Router Position: वाईफाई राउटर की सही पोजीशन आपके घर में इंटरनेट की स्पीड को काफी हद तक प्रभावित कर सकती है. अगर आपका इंटरनेट स्लो चल रहा है, तो हो सकता है कि आपके राउटर की जगह सही न हो. आइए आपको बताते हैं कि आप राउटर को किन पोजीशन पर सेट कर सकते हैं. 

चीते की स्पीड से दौड़ेगा इंटरनेट, घर में इस जगह पर लगा दें WiFi राउटर, दोस्त भी मांगेंगे पासवर्ड

हाई स्पीड इंटरनेट के लिए ज्यादातर लोग अपने घरों में Wifi लगवाना पसंद करते हैं. ऑनलाइन कंटेंट देखना हो या ऑफिस का काम करना हो या ऑनलाइन मीटिंग्स करनी हो, सभी के लिए अच्छी इंटरनेट स्पीड चाहिए होती है. लेकिन, कभी-कभी वाई-फाई से अच्छी इंटरनेट स्पीड नहीं मिलती. ऐसे में लोगों को अपने काम को करने में काफी दिक्कत हो सकती है. ऐसे में आप अपने घर के वाई-फाई की पोजीशन बदल इंटरनेट स्पीड ठीक कर सकते हैं. Wi-Fi राउटर की सही पोजीशन आपके घर में इंटरनेट की स्पीड को काफी हद तक प्रभावित कर सकती है. अगर आपका इंटरनेट स्लो चल रहा है, तो हो सकता है कि आपके राउटर की जगह सही न हो. आइए आपको बताते हैं कि आप राउटर को किन पोजीशन पर सेट कर सकते हैं. 

राउटर को कहां रखें

ऊंची जगह - अगर आपके घर पर इंटरनेट स्लो चल रहा है तो आप  राउटर को किसी ऊंची जगह पर रख सकते हैं, जैसे कि टेबल या शेल्फ. इससे सिग्नल दीवारों और फर्नीचर से कम बाधित होंगे.
दीवारों से दूर - हाई स्पीड इंटरनेट के लिए राउटर को दीवारों से दूर रखें. दीवारें Wi-Fi सिग्नल को कमजोर कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें - Sanchar Saathi ऐप हुआ लॉन्च, यूजर्स को एक जगह मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें फायदे

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूर - राउटर को माइक्रोवेव, फोन, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूर रखें. ये उपकरण वाईफाई सिग्नल में बाधित कर सकते हैं.
खुले स्थान पर - राउटर को किसी खुले स्थान पर रखें जहां हवा का प्रवाह अच्छा हो. इससे राउटर ओवरहीट होने से बचेगा. 
राउटर को रिबूट करें - वाई-फाई राउटर को हफ्ते में कम से कम एक बार रिबूट करें. इससे छोटी-मोटी समस्याएं दूर हो सकती हैं और स्पीड में सुधार हो सकता है. 

यह भी पढ़ें - iPhone में नहीं मिलते Android के ये बेहतरीन फीचर्स, Apple यूजर्स को होगी जलन

Wi-Fi एक्सटेंडर - अगर आपके घर के कुछ हिस्सों में सिग्नल कमजोर है, तो आपवाई-फाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे इंटरनेट स्पीड बढ़ाने में मदद मिलेगी. 

Trending news