iPhone के इस सिक्योरिटी फीचर का स्कैमर्स ने निकाला तोड़, यूजर्स को कर रहे टारगेट, बचने के लिए करें ये काम
Advertisement
trendingNow12603076

iPhone के इस सिक्योरिटी फीचर का स्कैमर्स ने निकाला तोड़, यूजर्स को कर रहे टारगेट, बचने के लिए करें ये काम

iPhone Security Feaure: आईफोन के सिक्योरिटी फीचर्स काफी अच्छे माने जाते हैं. ये फीचर्स यूजर्स को स्कैम से बचाने में मदद करते हैं. लेकिन, स्कैमर्स ने अब आईफोन के एक सिक्योरिटी फीचर का भी तोड़ निकाल लिया है. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

iPhone के इस सिक्योरिटी फीचर का स्कैमर्स ने निकाला तोड़, यूजर्स को कर रहे टारगेट, बचने के लिए करें ये काम

iPhone को दुनिया के बेहतरीन फोन्स में से एक माना जाता है. इसका लुक और डिजाइन काफी अच्छा होता है, जो इसे बाकी फोन्स से अलग बनाता है. आईफोन में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो बाकी फोन्स में नहीं मिलते. इसी वजह से आईफोन फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. खासतौर पर आईफोन के सिक्योरिटी फीचर्स काफी अच्छे माने जाते हैं. ये फीचर्स यूजर्स को स्कैम से बचाने में मदद करते हैं. लेकिन, स्कैमर्स ने अब आईफोन के एक सिक्योरिटी फीचर का भी तोड़ निकाल लिया है. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको इसके बारे में जरूर मालूम होना चाहिए. आईफोन में यूजर्स को फिशिंग अटैक्स से बचाने के लिए बिल्ट-इन फिशिंग प्रोटेक्शन फीचर दिया जाता है. अब साइबर अपराधी Apple iMessage यूजर्स को उनके फोन में मौजूद फिशिंग प्रोटेक्शन को बंद करने के लिए धोखा दे रहे हैं. इससे यूजर्स स्कैम और फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. 

स्कैमर्स ने निकाला तोड़
iMessage में एक सुरक्षा फीचर है जो अंजान नंबरों से आए हुए मैसेज में दिए गए लिंक को खुद-ब-खुद बंद कर देता है. लेकिन, अब साइबर अपराधी इस सुरक्षा को बंद करने का नया तरीका ढूंढ रहे हैं. ब्लीपिंग कंप्यूटर की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कैमर्स यूजर्स को फर्जी मैसेज भेज रहे हैं, जैसे कि "USPS शिपिंग में समस्या है" या "टोल टैक्स का पेमेंट नहीं हुआ है".

यह भी पढ़ें - बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, नंबर डायल करके हो जाएगा काम, जान लें इसका प्रोसेस

क्या होता है?
इन मैसेज में कोई लिंक नहीं होता है, लेकिन उनमें लिखा होता है कि "Y" लिखकर रिप्लाई करें ताकि लिंक एक्टिव हो जाए. जैसे ही यूजर्स "Y" लिखकर रिप्लाई करते हैं, तो iMessage की सुरक्षा बंद हो जाती है और मैसेज में दिया गया लिंक क्लिक करने के लिए एक्टिव हो जाता है. 

यह भी पढ़ें - WhatsApp पर आए नए फीचर्स, चैट करना हो जाएगा मजेदार, यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

खुद को कैसे बचाएं
स्कैम्स से बचने की सबसे अच्छा तरीका है कि आप ऐसे मैसेजों का जवाब न दें. अगर आपको मैसेज के टेक्सट के बारे में कोई शक है तो आप मैसेज को कॉपी करे AI से चलने वाले स्कैम डिटेक्टर जैसे Norton Genie, Trend Micro ScamCheck आदि का इस्तेमाल टेक्स्ट की सत्यता जान सकते हैं. 

Trending news