Sanchar Saathi App Launch: दूरसंचार विभाग ने Sanchar Saathi नाम का एक नया ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप को फ्रॉड कॉल्स को कम करने और मोबाइल सिक्योरिटी को बढ़ाने के मकसद से लॉन्च किया गया है. आइए आपको इस ऐप के बारे में डिटेल में बताते हैं.
Trending Photos
दूरसंचार विभाग ने Sanchar Saathi नाम का एक नया ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप को फ्रॉड कॉल्स को कम करने और मोबाइल सिक्योरिटी को बढ़ाने के मकसद से लॉन्च किया गया है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. पहले संचार साथी एक पोर्टल के रूप में उपलब्ध था, जिसे यूजर्स अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट आदि पर एक्सेस कर सकते हैं. लेकिन, अब इसे ऐप के रूप में लॉन्च जा रहा है ताकि यूजर्स आसानी से और तेजी से फ्रॉड की शिकायत कर सकें. आइए आपको संचार साथी ऐप के बारे में डिटेल में बताते हैं.
संचार साथी ऐप को इस तरह डिजाइन किया है कि यूजर्स इसे आसानी से इस्तेमाल कर पाएं. यह ऐप यूजर्स को डायरेक्टली कॉल लॉग्स से सस्पीसियस एक्टिविटीज को रिपोर्ट करने की सुविधा देता है. इस ऐप को केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लॉन्च किया है.
यह भी पढ़ें - iPhone में नहीं मिलते Android के ये बेहतरीन फीचर्स, Apple यूजर्स को होगी जलन
Sanchar Saathi ऐप क्या है?
सरकार ने मई 2023 में संचार साथी पोर्टल को लॉन्च किया था. इस पोर्टल पर यूजर्स किसी भी तरह के फ्रॉड कॉल्स को रिपोर्ट करने की सुविधा मिलती है. इसी को आगे बढ़ाते हुए संचार साथी ऐप को लॉन्च किया गया है. ऐप पर यूजर्स को पोर्टल पर मिलने वाली तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी.
यह भी पढ़ें - 28 दिनों तक रोज 1 GB डेटा देने वाला Jio का सबसे सस्ता प्लान, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
संचार साथी ऐप के फायदे
खोया हुआ फोन ढूंढना - अगर आपका फोन खो जाता है, तो आप इस ऐप की मदद से उसे ब्लॉक कर सकते हैं, ताकि कोई और उसका गलत इस्तेमाल न कर पाए.
फ्रॉड कॉल्स की शिकायत - अगर आपको कोई अजीब या फ्रॉड कॉल आता है, तो आप इस ऐप के जरिए उसकी शिकायत कर सकते हैं.
अपने नंबर की जानकारी - आप इस ऐप से पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं. अगर कोई आपके नाम पर बिना आपकी जानकारी के नंबर इस्तेमाल कर रहा है, तो आप इस ऐप से उसकी शिकायत कर सकते हैं.