TikTok पर बैन के बीच यूजर्स का नया ठिकाना बन रहा REDNote ऐप, धड़ल्ले से हो रहा डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12601581

TikTok पर बैन के बीच यूजर्स का नया ठिकाना बन रहा REDNote ऐप, धड़ल्ले से हो रहा डाउनलोड

REDNote App: अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगने की संभावना बढ़ने के साथ यूजर्स अब एक नई ऐप की ओर रुख कर रहे हैं, जिसका नाम REDNote है. यह ऐप यूजर्स का नया ठिकाना बन रहा है. आइए आपको इस ऐप के बारे में विस्तार से बताते हैं.  

TikTok पर बैन के बीच यूजर्स का नया ठिकाना बन रहा REDNote ऐप, धड़ल्ले से हो रहा डाउनलोड

अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगने की संभावना बढ़ने के साथ यूजर्स अब एक नई ऐप की ओर रुख कर रहे हैं, जिसका नाम REDNote है. यह ऐप यूजर्स का नया ठिकाना बन रहा है. यह एक वीडियो-शेयरिंग ऐप है जो बाइटडांस के टिकटॉक जैसा ही दिखता है. यह वर्टिकल फॉर्मेट में शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट भरा हुआ है. अमेरिका में टिकटॉक पर बैन के बाद से REDNote ऐप के डाउनलोड और साइन अप में लगातार इजाफा हो रहा है. यूजर्स इस ऐप को खूब पसंद कर रहे हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

चीन में इस नाम से पॉपुलर 
इस ऐप चीन में Xiaohongshu नाम से भी जाना जाता है. RED सोशल मीडिया ऐप को शंघाई स्थित Xingyin Information Technology कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यह ऐप बिल्कुल फ्री है. यूजर्स इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में डाउनलोड बढ़ने के साथ ही REDNote ऐप पहले से ही ऐप स्टोर पर नंबर वन ऐप बन गया है. 

यह भी पढ़ें - Trump के प्रेसिडेंट बनने से नहीं पड़ेगा फर्क, EU ने किया क्लियर; Apple, Google और Meta के खिलाफ चलती रहेगी जांच

टिकटॉक पर अपना कंटेंट खो जाने के डर से यूजर्स दूसरे चीनी ऐप रेडनोट को यूज कर रहे हैं. अगर रेडनोट ऐप भी टिकटॉक की तरह ही यूजर्स के बीच पॉपुलर होता है तो इसे भी इसी तरह की जांच और प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है. 

यह भी पढ़ें - असली जैसा लगता है नकली QR कोड, पेमेंट करने से पहले इन चीजों को जरूर करें चेक, लग सकती है चपत

कैसे यूज करें REDNote ऐप? 
REDNote पर साइन अप करने के लिए यूजर्स अपने फोन नंबर, फेसबुक अकाउंट या Google अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें भारतीय फोन नंबर भी शामिल हैं. एक बार साइन अप करने के बाद यूजर्स को अपनी टाइमलाइन पर थीम वाले वीडियो प्राप्त करने के लिए अलग-अलग शैलियों को सिलेक्ट करना होगा. टिकटॉक या अन्य शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म की तरह यूजर्स वीडियो को लाइक, कमेंट, शेयर और ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

Trending news