Redmi का ये फोन 5 मिनट में हुआ आउट ऑफ स्टॉक, 24GB RAM के साथ आकर फिर मचाया तहलका
Advertisement
trendingNow11833943

Redmi का ये फोन 5 मिनट में हुआ आउट ऑफ स्टॉक, 24GB RAM के साथ आकर फिर मचाया तहलका

Redmi K60 Ultra को 5 वेरिएंट में उतारा गया है. चार वेरिएंट पहलेे ही सेल में जा चुके हैं और आज 5वें वेरिएंट की सेल शुरू हो रही है. यह 24 जीबी रैम + 1TB वेरिएंट के साथ आता है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स...

Redmi का ये फोन 5 मिनट में हुआ आउट ऑफ स्टॉक, 24GB RAM के साथ आकर फिर मचाया तहलका

Redmi ने 14 अगस्त को  Xiaomi मिक्स फोल्ड 3, पैड 6 मैक्स और बैंड 8 प्रो जैसे प्रोडक्ट्स के साथ Redmi K60 Ultra को पेश किया. फोन की पहली सेल 16 अगस्त को शुरू हुई और सिर्फ 5 मिनट में 220,000 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही. फोन को 5 वेरिएंट में उतारा गया है, जिसके चार वेरिएंट 16 अगस्त से ही उपलब्ध हैं. बाकी बचा एक वेरिएंट है, जिसकी सेल आज से शुरू होने वाली है. यह 24 जीबी रैम + 1TB वेरिएंट के साथ आता है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स...

Redmi K60 Ultra Vs OnePlus Ace 2 Pro

Redmi K60 Ultra का 24GB RAM वेरिएंट 1 टीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 3,599 युआन (करीब 42 हजार रुपये) है. यह फोन OnePlus Ace 2 Pro को टक्कर देता है. वो भी 24GB+1TB वेरिएंट के साथ आता है, लेकिन इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप है और कीमत 3,999 युआन (करीब 45 हजार रुपये) है. Redmi K60 Ultra डाइमेंशन 9200 प्लस चिपसेट द्वारा संचालित होता है. कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर  स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के मुकाबले ज्यादा अच्छा परफॉर्म करेगा. 

Redmi K60 Ultra Specifications

Redmi K60 Ultra में 6.67 इंच का OLED पैनल है जो 1220 x 2712 पिक्सल का 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. यह IP68-रेटेड स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई 8.5mm है और वजन 204 ग्राम है. प्रोटेक्टशन के लिए इसमें अंडर डिस्प्ले फ्रिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. 

Redmi K60 Ultra Camera

Redmi K60 Ultra में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल (मुख्य) + 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) कैमरा है. वहीं सामने की तरफ 20MP कैमरा है. फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के सात 5000mAh की बैटरी मिलती है. 

Redmi K60 Ultra Price

डाइमेंशन 9200 प्लस द्वारा संचालित होने वाला ये फोन और भी कई वेरिएंट (12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज, और 16 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज) में उपलब्ध है. जिनकी कीमत क्रमशः 2,599 युआन (29,664 रुपये), 2,799 युआन (31,907 रुपये), 2,999 युआन (34,234 रुपये) और 3,299 युआन (37,641 रुपये) है.

Trending news