Solar Light: सोलर लाइट आपने बहुत देखी होंगी लेकिन ये सोलर लाइट पूरी तरह से ऑटोमैटिक है और इसे कभी भी बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है.
Trending Photos
Automatic Solar Light: अगर आप अपने घर की छत पर लाइटिंग लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं, और आप चाहते हैं कि लाइटिंग की वजह से बिजली का बिल भी ना बढ़े तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बेहद ही किफायती कीमत में अब एक खास सोलर लाइट मार्केट में आ चुकी है जो जोरदार रौशनी तो देती ही है, साथ ही साथ ये लाइट बिजली का बिल भी कम करने में आपकी मदद करती है.
कौन सा है यह डिवाइस
जिस डिवाइस की आज हम बात कर रहे हैं वह असल में एक सोलर एलइडी लाइट है जो किसी आम एलईडी लाइट से काफी अलग है क्योंकि इसे आप अपने घर के या छत के स्टेप्स पर लगा सकते हैं और फिर जब कभी आप चलकर सीढ़ियों पर जाएंगे तब यह लाइट अपने आप शुरू हो जाती है और आपको इसे जलाना है या बंद करना नहीं पड़ता है. यह एक बेहतरीन 16 डिवाइस है और मान कर चलिए कि अगर आपने अपने घर की छत वाले एरिया पर इन लाइट्स को लगा दिया है तो आपको अलग से लाइटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मानकर चलेगी कम से कम 1 फ्लोर की बिजली पूरी तरह से फ्री हो जाएगी. मकान चाहे छोटा हो या बड़ा हो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है इस फ्लोर पर आप इस लाइटिंग का इस्तेमाल करिए और बिजली की टेंशन भूल जाइए. इसे 199 रुपये में खरीदा जा सकता है.
डिवाइस की खासियत
जिस लाइटिंग की हम बात कर रहे हैं वह मोशन सेंसर के साथ आती है साथ ही इसमें एक सोलर पैनल और एक पावरफुल बैटरी लगी होती है जो पूरी तरह से चार्ज होने के बाद घंटों तक काम करती है और सूरज की रोशनी में यह लगातार चार्ज भी होती रहती है ऐसे में आपको इसकी फिक्र करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.