Advertisement
trendingPhotos2613565
photoDetails1hindi

SBI-PNB या फ‍िर HDFC, क‍िसमें 4 लाख की एफडी करने पर ज्‍यादा पैसा म‍िलेगा?

Special FD Schemes: ज्‍यादातर बैंकों की तरफ से स्‍पेशल एफडी (FD) स्‍कीम दी जाती है. स्‍पेशल एफडी वो होती है, ज‍िसमें आप सीमित समय के लिए निवेश कर सकते हैं और नॉर्मल एफडी के मुकाबले इसमें आपको ज्‍यादा ब्याज म‍िलता है. इनमें से कुछ एफडी स्‍कीम में एसबीआई की अमृत वृष्टि, बैंक ऑफ बड़ौदा की बीओबी उत्सव और कई अन्य शामिल हैं. स्‍पेशल एफडी के अलावा, रेगुलर इनकम एफडी, सीन‍ियर स‍िटीजन एफडी, फ्लेक्सी डिपॉजिट एफडी, कॉर्पोरेट एफडी और टैक्‍स सेव‍िंग एफडी शाम‍िल है.

1/7

स्‍पेशल एफडी में यद‍ि आप तय समय तक पैसा नहीं निकालते हैं तो आपको सामान्य एफडी की तुलना में ज्‍यादा ब्याज मिलेगा. आइए इन स्‍पेशल एफडी स्‍कीम पर एक नजर डालते हैं. साथ ही जानिए यदि आप 4 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर क‍ितना पैसा म‍िलेगा?

2/7

स्‍पेशल एफडी स्‍कीम में एसबीआई की तरफ से सीन‍ियर स‍िटीजन को 7.75 प्रतिशत ब्याज दर दी जाती है, जबकि अन्य को 7.25 प्रतिशत ब्याज म‍िलता है. यदि कोई सीन‍ियर स‍िटीजन अमृत वृष्टि योजना में 4 लाख का निवेश करता है तो उन्हें मैच्योरिटी पर 4,39,718 रुपये मिलेंगे जबकि बाकी को 4,37,064 रुपये मिलेंगे. इसकी अवध‍ि 444 दिन की है.

 

3/7

बैंक ऑफ बड़ौदा की स्‍पेशल एफडी स्‍कीम में सीन‍ियर स‍िटीजन को 7.80 प्रतिशत ब्याज म‍िलता है. जबकि बाकी को 7.30 प्रतिशत ब्याज दर मिलती है. इसका टेन्‍योर 400 दिन का है. यदि कोई सीन‍ियर स‍िटीजन बीओबी उत्सव योजना में 4 लाख का निवेश करता है, तो मैच्योरिटी पर 4,35,850 रुपये मिलेंगे जबकि बाकी को 4,33,479 रुपये मिलेंगे.

 

4/7

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) इस स्‍पेशल एफडी स्‍कीम में सीन‍ियर स‍िटीजन को 7.75 प्रतिशत ब्याज म‍िलता है, जबकि अन्य को 7.25 प्रतिशत ब्याज मिलता है. इस योजना में पैसा 400 दिन के लिए जमा करना होता है. अगर कोई सीन‍ियर स‍िटीजन पीएनबी की इस एफडी स्‍कीम में 4 लाख का न‍िवेश करता है तो उन्हें 400 दिन बाद 4,35,612 रुपये मिलेंगे. वहीं, अन्य लोगों को 4,33,243 रुपये मिलेंगे.

5/7

एचडीएफसी बैंक की स्‍पेशल एफडी स्‍कीम में सीन‍ियर स‍िटीजन को 7.90 प्रतिशत ब्याज म‍िलता है. जबकि अन्य को 7.40 प्रतिशत ब्याज मिलता है. अगर कोई सीन‍ियर स‍िटीजन एचडीएफसी की इस एफडी स्‍कीम में 4 लाख रुपये लगाता है तो उन्हें मैच्योरिटी पर 5,72,503 रुपये मिलेंगे. वहीं, बाकी लोगों को 5,59,773 रुपये मिलेंगे.

6/7

केनरा बैंक स्‍पेशल एफडी स्‍कीम में सीन‍ियर स‍िटीजन को 7.90 प्रतिशत ब्याज देता है, जबकि बाकी लोगों को 7.40 प्रतिशत ब्याज मिलता है. क‍िसी वरिष्ठ नागरिक इस योजना में 4 लाख रुपये तीन साल के लिए जमा करता है, तो उन्हें 5,05,807 रुपये मिलेंगे. वहीं, दूसरे लोगों को 4,98,416 रुपये मिलेंगे.

7/7

एक्सिस बैंक की स्‍पेशल एफडी स्‍कीम में सीन‍ियर स‍िटीजन को 7.75 प्रतिशत ब्याज म‍िलता है, जबकि दूसरे लोगों को 7.25 प्रतिशत ब्याज मिलता है. अगर कोई सीन‍ियर स‍िटीजन इस योजना में 4 लाख रुपये दो साल के लिए जमा करता है तो उन्हें 4,66,371 रुपये मिलेंगे. वहीं, दूसरे लोगों को 4,61,816 रुपये मिलेंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़