Advertisement
trendingPhotos2613669
photoDetails1hindi

साउथ की 5 बेस्ट मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्में, जहां सीरियल किलर की बर्बरता झकझोर देगी आत्मा, विलेन हैं बहुत खतरनाक

वैसे तो ओटीटी पर कंटेंट की भरमार होती है. लेकिन इसकी एक दिक्कत भी है आखिर देखें क्या. कई-कई घंटे लग जाते हैं ये सर्च करने में आखिर देखें क्या. ऐसे में हम आपको वॉट टू वॉच सीरीज में बेस्ट कॉन्टेंट और शानदार फिल्मों के बारे में बताते हैं. तो चलिए आज आपको साउथ की 5 बेस्ट थ्रिलर क्राइम और मिस्ट्री भरी फिल्मों के बारे में बताते हैं.

दृश्यम को भी फेल कर देती हैं ये फिल्में

1/6
 दृश्यम को भी फेल कर देती हैं ये फिल्में

ओटीटी पर सस्पेंस के अलावा मिस्ट्री थ्रिलर जॉनर की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में हम लाए हैं आपके लिए पांच बेस्ट क्राइम-मिस्ट्री भरी फिल्मों की लिस्ट जहां कूट-कूटकर आपको थ्रिल देखने को मिलेगा. अगर आपको साउथ की फिल्में पसंद आती हैं तो ये फिल्में भी जरूर पसंद आएंगी. इसमें ऐसी फिल्में भी शामिल है, जो थ्रिल के मामले में दृश्यम को भी फेल कर देती है. 

1. एजेंट साईं श्रीनिवास अथरेया

2/6
1. एजेंट साईं श्रीनिवास अथरेया

ये साल 2019 की तेलुगू फिल्म है जिसमें मिस्ट्री और थ्रिलर का गजब मेल मेकर्स ने उकेरा है. फिल्म को स्वरूप आरएसजे ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी एजेंट साईं की है. वह मुसीबत में फंस जाता है जब एक मर्डर मिस्ट्री केस सामने आता है. इसे आईएमडीबी पर 8.3 की रेटिंग मिली है जिसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

2. 'अंजाम पथिरा'

3/6
2.  'अंजाम पथिरा'

साल 2020 में मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म 'अंजाम पथिरा' रिलीज हुई थी. जिसे काफी पसंद किया गया था. आईएमडीबी पर भी 7.9 की रेटिंग मिली थी जिसे आप SUN NXT पर देख सकते हैं. फिल्म को मिथुन मेनुएल थोमस ने डायरेक्ट किया है. जहां एक सीरियल किलर की कहानी को दिखाया गया है.

3. कवलुदरी

4/6
3. कवलुदरी

कवलुदरी एक कन्नड़ फिल्म है. जहां एक ट्रैफिक कॉन्सटेबल श्याम को एक दिन मेट्रो निर्माण के पास तीन खोपड़ी मिलती है. जिसे देख वह हक्का बक्का रह जाता है. इस केस को सुलझाने के लिए एक अधिकारी की एंट्री होती है. फिर ऐसे ऐसे सच सामने आते हैं जो हर किसी को चौंका कर रख देते हैं. फिल्म को 7.9 की रेटिंग मिली है जिसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

4. नेरू

5/6
4. नेरू

ये सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म है जिनकी दृश्यम को जनता ने खूब पसंद किया था. ये फिल्म भी उसी लेवल की है जहां मिस्ट्री थ्रिलर जॉनर को परोसा गया है. फिल्म को 7.5 की रेटिंग मिली है जिसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

 

5. रतसासन

6/6
5. रतसासन

पाचंवी फिल्म है रतसासन जो कि तमिल की साइको थ्रिलर फिल्म है. जिसे राम कुमार को डायरेक्ट किया है. साल 2018 में आई इस फिल्म को आईएमडीबी की 8.3 की रेटिंग मिली है जिसे आप SUN TXT पर देख सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़