कैलिफोर्निया के एक शख्स ने स्टीव जॉब्स से ऑटोग्राफ देने की रिक्वेस्ट की. Apple के फाउंडर ने उन्हें एक टाइप किया हुआ लेटर भेजा जिसमें कहा गया था कि वह ऑटोग्राफ नहीं करते हैं. लेकिन, लेटर में सबसे नीचे जॉब्स ने साइन किया था. लेटर की कॉपी सोशल मीडिया पर छाई हुई है और काफी वायरल हो रही है.
लेटर में एक Apple Computer Inc. लेटरहेड है जिसमें 11 मई, 1983 की डेट है. यह इम्पीरियल बीच, कैलिफोर्निया से LN Varon को संबोधित है. इसमें स्टीव जॉब्स ने लिखा, 'मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने मेरे लिए लिखा, लेकिन मैं ऑटोग्राफ नहीं देता.'
स्टीव जॉब्स को ऑटोग्राफ न देने के लिए जाना जाता था. लेकिन लेटर के जरिए स्टीव जॉब्स का रिप्लाई और नीचे साइन देखकर फैन्स प्रसन्न हो गए. यह लेटर अगस्त में 479,939 डॉलर (3,91,92,562 रुपये) में नीलाम हुआ था.
ट्विटर पर एक शख्स ने तारीफ करते हुए लिखा, 'उनका जवाब देना बहुत अच्छा लगा. बहुत लोगों में इस चीज की कमी रहती है या करते नहीं है. साथ ही यह परिभाषित करना महत्वपूर्ण है कि आप कौन हैं और आपका कैरेक्टर क्या है.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'उनका ऑटोग्राफ देने का अंदाज काफी पसंद आया.' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'लेटर में किस तरह मजाक के साथ ऑटोग्राफ दिया. देखकर लगता है कि वो कितने अच्छे थे.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़