Advertisement
photoDetails1hindi

OnePlus ला रहा है जबर्दस्त Fitness Band, Features और Price की खूब हो रही चर्चा

अगर इस साल आप फिटनेस पर ध्यान देने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके मतलब की है. स्मार्टफोन (Smartphone) बनाने वाली चीनी कंपनी OnePlus बहुत जल्द एक नया फिटनेस बैंड (OnePlus Fitness Band) बाजार में उतारने वाली है. आइए जानते हैं नए बैंड के शानदार फीचर्स...

कलरफुल होगी स्क्रीन

1/5
कलरफुल होगी स्क्रीन

OnePlus के नए फिटनेस बैंड लॉन्च की खबर हाल ही में लीक हुई है. टेक साइट telecomtalk के अनुसार नए फिनटेस बैंड को ट्विटर पर स्पॉट किया गया है. बताया जा रहा है कि इस नए फिटनेस बैंड में AMOLED Display दिया जाएगा. बैंड की स्क्रीन कलरफुल होगी.

14 दिन की बैटरी लाइफ

2/5
14 दिन की बैटरी लाइफ

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नए OnePlus फिटनेस बैंड की बैटरी लाइफ कमाल की होगी. एक बार चार्ज करने पर फिटनेस बैंड की बैटरी 14 दिन चलेगी.

योगा से लेकर क्रिकेट तक के Sports modes

3/5
योगा से लेकर क्रिकेट तक के Sports modes

जानकारों का कहना है कि नए फिटनेस बैंड में कई ऐसे स्पोर्ट्स मोड्स (Sports Mods) को जोड़ा गया है जो पहले किसी बैंड में नहीं दिखे हैं. मसलन, योगा करते हुए या क्रिकेट खेलते हुए भी आप अपने कैलोरी काउंट को ट्रैक कर सकते हैं.

Mi Band की तरह होगा लुक

4/5
Mi Band की तरह होगा लुक

रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus के नए फिटनेस बैंड का लुक Mi Band की तरह हो सकता है.

क्या होगी कीमत

5/5
क्या होगी कीमत

Android Central की रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus के नए फिटनेस बैंड की कीमत 40 डॉलर (लगभग 2,900 रुपये) हो सकती है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़