OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT सर्च इंजन, जानें इसमें क्या होगा खास
Advertisement
trendingNow12496685

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT सर्च इंजन, जानें इसमें क्या होगा खास

ChatGPT Search Engine: OpenAI ने अपने चैटबॉट ChatGPT को और भी बेहतर बना दिया है. अब आप ChatGPT को सर्च इंजन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चैटजीपीटी में यह महत्वपूर्ण अपग्रेड AI चैटबॉट को रियल टाइम में की जानकारी प्रदान करने और इसके इस्तेमाल और भी बेहतर बना देगा. 

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT सर्च इंजन, जानें इसमें क्या होगा खास

OpenAI ChatGPT: कल्पना कीजिए कि आपका चैटबॉट न सिर्फ आपसे बातें करे, बल्कि आपके सवालों के जवाब भी इंटरनेट से खोजकर दे. जी हां, आपने सही सुना. OpenAI ने अपने चैटबॉट ChatGPT को और भी बेहतर बना दिया है. अब आप ChatGPT को सर्च इंजन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चैटजीपीटी में यह महत्वपूर्ण अपग्रेड AI चैटबॉट को रियल टाइम में की जानकारी प्रदान करने और इसके इस्तेमाल और भी बेहतर बना देगा. 

क्या है नया फीचर?
सवाल पूछिए, जवाब पाएं -
पहले आपको Google पर जाकर सवाल सर्च करना पड़ता था. अब आप सीधे ChatGPT पर सवाल पूछ सकते हैं और आपको वेबसाइट्स से जुड़े हुए जवाब मिल जाएंगे. जैसे आप किसी रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी चाहते हैं या किसी खास टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं, तो ChatGPT आपको सारी जानकारी दे देगा.
तुरंत अपडेट - ChatGPT अब आपको रियल-टाइम में जानकारी दे सकता है. जैसे आज का मौसम कैसा है या किसी कंपनी के शेयर की कीमत क्या है, ये सब आप ChatGPT से पूछ सकते हैं.
साफ-सुथरे जवाब - ChatGPT आपको विज्ञापन से मुक्त साफ-सुथरे जवाब देता है. आपको ढेर सारी वेबसाइट्स खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढें - WhatsApp लाया कस्टम चैट लिस्ट फीचर, जानें ये क्या है और कैसे करेगा आपकी मदद

इसमें क्या होगा खास?

इंटीग्रेट - एक अलग प्रोडक्ट लॉन्च करने के बजाय OpenAI ने पेमेंट करने वाले ग्राहकों के लिए सीधे ChatGPT में सर्च को इंटीग्रेट किया है. इसे चैटबॉट के मुफ्त वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. 
सब कुछ एक जगह - अब आपको अलग-अलग ऐप्स खोलने की जरूरत नहीं है. आप सारी जानकारी ChatGPT से ही पा सकते हैं. यह आसान और तेज है. चैटजीपीटी आपको तुरंत जवाब देता है.
अच्छा एक्सपीरियंस - चैटजीपीटी की बातचीत करने की शैली काफी अच्छी होती है. इसलिए आपको सर्च करना भी मजेदार लगेगा.

यह भी पढें - Google जल्दी लॉन्च करेगा Android 16, जानें इसमें क्या होगा खास

क्यों किया गया ये बदलाव?

OpenAI चाहता है कि ChatGPT सबसे अच्छा AI चैटबॉट बने. इसलिए कंपनी लगातार इसे बेहतर बना रही है. इस नए फीचर से चैटजीपीटी गूगल जैसे बड़े सर्च इंजन को टक्कर दे सकता है.

Trending news