Nokia G42 5G जल्द लॉन्च होने वाला है. फोन को हाल ही में गीकबेंच और ब्लूटूथ SIG दोनों वेबसाइट पर देखा गया है. एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें फोन के प्रेस रेंडर्स लीक हो चुके हैं. आइए जानते हैं Nokia G42 5G की कीमत और फीचर्स...
Trending Photos
Nokia अपने कई डिवाइस पर काम कर रहा है और कुछ ही हफ्तों में यह डिवाइस दुनिया भर में उपलब्ध होंगे. इस लिस्ट में Nokia G42 5G टॉप पर शामिल है. फोन को हाल ही में गीकबेंच और ब्लूटूथ SIG दोनों वेबसाइट पर देखा गया है. एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें फोन के प्रेस रेंडर्स लीक हो चुके हैं. इसके अलावा फोन की कीमत का भी खुलासा हुआ है.
Nokia G42 5G Design
लीक हुए प्रेस रेंडर्स के मुताबिक, Nokia G42 5G दो कलर (पर्पल और ब्लैक) ऑप्शन्स में आएगा. फोन के कॉर्नर्स पर कर्व्ड फ्रेम और रियर पैनल होगा, जिसमें तीन कैमरे होंगे. वहीं सामने की तरफ बेजल्स, वॉटर ड्रॉप नॉच और बड़ी चिन देखी जा सकती है.
कथित तौर पर फोन को प्लास्टिक से तैयार किया गया है. Nokia G42 5G क्विकफिक्स को सपोर्ट करेगा, जिससे यूजर सीधे iFixit से सटीक निर्देश और स्पेयर पार्ट्स खरीद सकेंगे. यह सुविधा यूजर्स को स्क्रीन, चार्जिंग पोर्ट या बैटरी जैसे घटकों को बदलने की अनुमति देगी.
Nokia G42 5G Specs
Suomimobiili रिपोर्ट के अनुसार, Nokia G42 5G स्मार्टफोन में लगभग सभी प्रमुख स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. इसमें 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले पैनल है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1612 x 700 पिक्सल है. फोन में पावर बटन में एकीकृत फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा. मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा और इसके अलावा 2-2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ कैमरे हैं. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. Nokia G42 5G में 128 गीगाबाइट का स्टोरेज स्पेस और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसके अलावा, इसकी बैटरी कैपेसिटी 5000mAh है.
Nokia G42 5G Expected Price
पिछले लीक के अनुसार, बताया जा रहा है कि फोन में स्नैपड्रैगन 480+ 5G प्रोसेसर होगा. इसके साथ फोन की स्क्रीन में 90Hz की रिफ्रेश रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो होगा। लीक्स से पता चलता है कि फोन में 4GB या 6GB की रैम हो सकती है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस डिवाइस की कीमत 1999 डेनिश क्रोनर (करीब 23 हजार रुपये) हो सकती है.