Reliance Jio: पहले किया महंगा, अब मुकेश अंबानी लाए सुपरहिट प्लान, फ्री कॉलंग, OTT और कीमत सिर्फ...
Advertisement
trendingNow12544379

Reliance Jio: पहले किया महंगा, अब मुकेश अंबानी लाए सुपरहिट प्लान, फ्री कॉलंग, OTT और कीमत सिर्फ...

Jio  Superhit Plan: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक और नया ऑफर पेश किया है. इस नए प्लान में 909 रुपये में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G डेटा और कई लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म जैसे Sony LIV और Zee5 की सदस्यता मिलेगी.

 

Reliance Jio: पहले किया महंगा, अब मुकेश अंबानी लाए सुपरहिट प्लान, फ्री कॉलंग, OTT और कीमत सिर्फ...

Mukesh Ambani Superhit Plan: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारत में सस्ते मोबाइल फोन और सस्ते डेटा प्लान शुरू करके मोबाइल बाजार में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया. जियो ने आम लोगों के लिए सस्ते डेटा प्लान पेश किए, जिससे अधिक से अधिक लोग इंटरनेट का उपयोग कर पाए. इसके अलावा, जियो ने अलग-अलग लोगों की जरूरतों के हिसाब से कई तरह के प्लान भी पेश किए हैं. इन प्लान्स के साथ कई OTT प्लेटफॉर्म जैसे JioCinema और Sony LIV का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

Reliance Jio Rs 909 Plan

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक और नया ऑफर पेश किया है. इस नए प्लान में 909 रुपये में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G डेटा और कई लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म जैसे Sony LIV और Zee5 की सदस्यता मिलेगी.

रोज मिलेगा 2GB डेटा

इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. इसमें आपको रोजाना 2GB 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलेंगे. इसके अलावा, आपको JioCinema और JioCloud जैसी Jio की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, आप Sony LIV और Zee5 जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म का भी मज़ा ले सकते हैं. ये सब आपको JioTV ऐप के जरिए मिलेगा.

AirFiber Rs 401 Plan

जियो ने अपने Jio AirFiber के लिए एक नया डेटा प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 401 रुपये है और इसमें 1000GB डेटा मिलेगा. यह डेटा सिर्फ एक महीने के लिए वैलिड है. अगर आपका डेटा खत्म नहीं होता है, तो बचा हुआ डेटा अगले महीने नहीं जाएगा. इस प्लान का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास पहले से Jio AirFiber या Jio AirFiber Max का कनेक्शन होना चाहिए.

Trending news