Moto G24 Power India Launch: मोटोरोला ने अपने फैंस के लिए एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Moto G24 Power है. यह हैंडसेट यूजर्स को कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स ऑफर करता है. आइए आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola अपने यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा लेकर आई है. कंपनी ने अपने फैंस के लिए एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Moto G24 Power है. यह हैंडसेट यूजर्स को कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स ऑफर करता है. यूजर्स बेसब्री से इस फोन का इंतजार कर रहे थे. लंबे समय से इस डिवाइस के जल्द लॉन्च होने की अटकलें लगाई जा रही थी. कंपनी ने सभी अफवाहों को विराम देते हुए इस स्मार्टफोन को 30 जनवरी को मार्केट में उतार दिया है. आइए आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Moto G24 Power Specification
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. यूजर्स को इसमें नए जमाने का पंच होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा. फोन की स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें हेलियो G85 चिपसेट प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें माली G52 MP2 जीपीयू मौजूद होगा. फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेकंड्री लेंस शामिल होगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
फोन में ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और एफएम रेडियो समेत कई फीचर्स भी मिलेंगे. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. IP52 रेटिंग के साथ यह फोन डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करेगा. फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Moto G24 Power कीमत
यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा. 4GB रैम +128 GB वैरियंट की कीमत 8,999 रुपये और 8GB रैम + 128 GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये होगी. यह स्मार्टफोन ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू दो कलर ऑप्शन में मिलेगा. यह फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.