Motion Sensor Light: मोशन सेंसर लाइट्स आपके घर की सुरक्षा को कई गुना बढ़ा सकती हैं. इनकी नजर से शातिर से शातिर चोर भी बच नहीं पाएगा और थर-थर कांपने लगेगा. साथ ही यह बिजली की भी बचत करती हैं. आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
Home Safety Lights: आजकल चोरी की घटनाएं काफी आम हो गई हैं. ऐसे में अपने घर की सुरक्षा करना बेहद जरूरी हो जाता है. क्योंकि घर पर लोगों का कीमती सामान रखा होता है. मोशन सेंसर लाइट्स आपके घर की सुरक्षा को कई गुना बढ़ा सकती हैं. इनकी नजर से शातिर से शातिर चोर भी बच नहीं पाएगा और थर-थर कांपने लगेगा. साथ ही यह बिजली की भी बचत करती हैं. अगर आपको मोशन सेंसर लाइट्स के बारे में नहीं पता तो परेशान मत होइए. हम आपको बातते हैं कि यह क्या होती हैं और कैसे काम करती हैं.
मोशन सेंसर लाइट्स क्या होती हैं?
मोशन सेंसर लाइट्स ऐसी लाइट्स होती हैं जो किसी भी गति को महसूस करती हैं. जैसे ही कोई व्यक्ति या जानवर इन लाइट्स के दायरे में आता है, ये लाइट्स अपने आप जल जाती हैं. ये लाइट्स आमतौर पर घर के बाहर, गेट या अन्य संवेदनशील जगहों पर लगाई जाती हैं.
कैसे काम करती हैं ये लाइट्स?
इन लाइट्स में एक सेंसर लगा होता है जो इंफ्रारेड किरणों का उपयोग करके किसी भी गति को महसूस करता है. जैसे ही कोई हलचल होती है, सेंसर एक सिग्नल भेजता है और लाइट्स ऑन हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें - क्या Google Drive को टक्कर दे पाएगा JioCloud, जानें दोनों में कौन दे रहा बेहतर सर्विस
मोशन सेंसर लाइट्स के फायदे
सुरक्षा - ये लाइट्स चोरों को डराने का काम करती हैं. जब कोई चोर आपके घर के पास आता है तो अचानक से जलने वाली लाइट उसे चौंका देती है.
रोशनी - ये लाइट्स रात के समय आपके घर के आसपास रोशनी प्रदान करती हैं.
बिजली की बचत - ये लाइट्स केवल तभी जलती हैं जब कोई हलचल होती है. इसलिए ये आम लाइट्स की तुलना में कम बिजली खपत करती हैं.
आसान इंस्टॉलेशन - इन लाइट्स को लगाना बहुत आसान होता है. साथ ही ये लाइट्स बहुत किफायती भी होती हैं.
सीसीटीवी कैमरे - अपने की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आप मोशन सेंसर लाइट्स के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगा सकते हैं.
कहां लगाएं ये लाइट्स - इन लाइट्स को घर के मेन दरवाजे, गेट, बैकयार्ड, बालकनी, पार्किंग, सीढ़ियों, छत, गार्डन समेत अन्य जगहों पर लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - iPhone 15 से भी बेहतर हो सकता है iPhone SE 4, लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातें