अजित पवार बनेंगे मुख्यमंत्री.. विधानसभा में CM फडणवीस ने आखिर ऐसी भविष्यवाणी क्यों कर दी?
Advertisement
trendingNow12566665

अजित पवार बनेंगे मुख्यमंत्री.. विधानसभा में CM फडणवीस ने आखिर ऐसी भविष्यवाणी क्यों कर दी?

Ajit Pawar: देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पवार का प्रशासनिक अनुभव और मेहनत का स्तर असाधारण है. आपको परमानेंट उपमुख्यमंत्री कहा जाता है, लेकिन मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे.

अजित पवार बनेंगे मुख्यमंत्री.. विधानसभा में CM फडणवीस ने आखिर ऐसी भविष्यवाणी क्यों कर दी?

CM Fadnavis prediction: महाराष्ट्र की नई सरकार अब अपना कामकाज संभाल चुकी है. इसी बीच विधानसभा के मौजूदा सत्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार को लेकर एक ऐसी बात कही, जिसने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल बना दिया. फडणवीस ने कहा कि उनकी शुभकामनाएं अजित पवार के साथ हैं और वह एक दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे. यह टिप्पणी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान की गई. इस मजेदार बयान को फडणवीस ने बहुत ही मजेदार अंदाज में कहा है..

अजित पवार की जमकर तारीफ 

असल में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन में अजित पवार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पवार का प्रशासनिक अनुभव और मेहनत का स्तर असाधारण है. आपको परमानेंट उपमुख्यमंत्री कहा जाता है, लेकिन मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे. फडणवीस ने यह बात विधानसभा में कही. उनकी इस टिप्पणी पर वहां मौजूद सदस्यों ने तालियां बजाईं, जिससे माहौल और भी मजेदार हो गया.

रात में कौन काम करता है?

इस दौरान सीएम ने इस दौरान एकनाथ शिंदे का भी जिक्र किया. फडणवीस ने कहा कि अजित पवार सुबह काम करते हैं क्योंकि वह जल्दी उठते हैं. मैं दोपहर से आधी रात तक काम करता हूं. और रात में कौन काम करता है, यह तो आप सभी जानते हैं. फडणवीस ने यह बात मजाकिया लहजे में कही, लेकिन इसे शिंदे के काम के प्रति समर्पण का प्रमाण भी माना जा रहा है.

अंदाज हल्का-फुल्का जरूर था लेकिन 

इस पूरी बातचीत में फडणवीस का अंदाज हल्का-फुल्का जरूर था लेकिन यह बयान वायरल हो गया. अजित पवार ने हाल ही में छठी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. बता दें कि अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी ने हालिया विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया था. लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया है. एजेंसी इनपुट

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news