Mark Zuckerberg On iPhone: मार्क जुकेरबर्ग ने iPhone को लेकर खरी-खोटी सुनाई, ये बातें उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान कहीं. जानिए मार्क जुकेरबर्ग ने iPhone को लेकर अपनी नाराजगी की वजह क्या बताई है?
Trending Photos
Mark Zuckerberg On iPhone: Meta के CEO मार्क जुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg) इन दिनों iPhone से नाराज चल रहे हैं. जब से Apple ने ट्रैकिंग पॉलिसी में बदलाव किए हैं तब से दोनों के बीच अनबन चल रही है. इस बार मार्क ने iPhone को लेकर जमकर खरी-खोटी सुनाई.
दरअसल, Joe Rogan Experience पॉडकास्ट में मार्क जुकेरबर्ग बात कर रहे थे. इस दौरान पहले तो उन्होंने iPhone की तारीफ की. इसके बाद उन्होंने iPhone को आड़े हाथों लेकर जमकर खरी-खरी सुनाई.
मार्क जुकेरबर्ग ने वैश्विक स्तर पर iPhone कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए तारीफ की. उन्होंने कहा कि iPhone कनेक्टिविटी बढ़ाने में शानदार रहा. उन्होंने कहा कि अब दुनिया में करीब-करीब हर किसी के पास फोन है. इसी वजह से बहुत सारी चीजें होना संभव हो पाया है.
हालांकि उन्होंने iPhone पर 'गरजते' हुए कहा,'' कंपनी ने सिस्टम का इस्तेमाल कई नियम लागू करने के लिए किया है जो मुझे लगता है कि मनमाने हैं. मुझे लगता है कि पिछले कई सालों से कुछ भी नया आविष्कार उन्होंने नहीं किया है.''
मार्क जुकेरबर्ग की iPhone को लेकर खरी-खोटी
मार्क जुकेरबर्ग ने कहा स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने iPhone का आविष्कार किया और Apple कंपनी 20 साल तक सिर्फ उसी पर बैठी रही. भले ही जुकेरबर्ग इस बात को गुस्से में या खीज निकालने के लिए कह रहे हों, ऐसा इसलिए भी क्योंकि Apple कंपनी अपने प्लेटफॉर्म (iOS) पर डेवलपर्स से 30% कमीशन लेती है.
कुछ टेक एक्सपर्ट्स की माने तो कहीं ना कहीं या बात इसलिए भी सच है कि कंपनी ने लंबे समय से iPhone में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. एक C Type पोर्ट को छोड़कर iPhone12 से लेकर iPhone16 तक देखें तो कंपनी ने इसमें कुछ खास बड़े बदलाव नहीं किए हैं.
टेक के इस वर्ल्ड में अन्य कंपनियां सेंसर्स और बिना बटन वाले स्मार्टफोन पर फोकस कर रही हैं. इसके विपरीत चलकर Apple ने आइफोन 16 में कैमरा बटन जोड़ दिया.कुछ टेक एक्सपर्ट्स की माने तो Apple की नई सीरीज को भी इस बार ज्यादा पंसद नहीं किया गया है. बची हुई कसर Apple intelligence में हो रही देरी ने पूरी कर दी है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी Apple intelligence को भारत में इस साल जून तक ला सकती है.
ये भी पढ़िए-
हवा में 'गदर' काटेंगे 10 हजार से भी कम कीमत वाले 4K ड्रोन, जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर सब कुछ