Kids Phone: भारत में कई तरह के स्मार्टफोन हैं लेकिन मार्केट में ऐसे फोन की कमी थी जो छोटे बच्चे आसानी से इस्तेमाल कर पाएं, हालांकि अब बच्चों की सेफ्टी कि ध्यान में रखते हुए ऐसा ही एक फोन मार्केट में आ चुका है जो बेहद ही खास है.
Trending Photos
Affordable Phone For Kids Safety on Amazon: भारत में जितने भी स्मार्टफोन्स मौजूद हैं वो बेहद ही हाईटेक हैं. इनमें वो सभी फीचर्स दिए जा रहे हैं जो यूजर्स को पसंद पाते हैं. हालांकि इन स्मार्टफोन्स के साथ एक बड़ी समस्या ये है कि अडल्ट्स तो आसानी से इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन बच्चों के लिए इन्हें इस्तेमाल कर पाना कई बार मुश्किल होता है. ऐसे में बच्चों की सेफ्टी और उनकी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए मार्केट में एक ऐसा फोन आ गया है जो खास तौर पर बच्चों के लिए ही बनाया गया है. ये फोन इस्तेमाल कर पाना इतना आसान है कि 3 से 5 साल के बच्चे भी इन्हें चला सकते हैं और जरूरत महसूस होने पर अपने पेरेंट्स को कॉल कर सकते हैं. आज हम मार्केट में मौजूद इस फोन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
कौन सा है बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाला ये फोन
जिस फोन के बारे में हम बात कर रहे हैं वो अमेजन पर उपलब्ध है. इसका नाम Easyfone Star किड्स फोन है. ये फोन मार्केट में मौजूद किसी अन्य स्मार्टफोन से काफी अलग है. ज्यादातर पेरेंट्स ने इस बारे में सोंचा भी नहीं होगा लेकिन अब मार्केट में ये फोन उतारा जा चुका है. ये आकार में छोटा है साथ ही वजन में बेहद हल्का है. किसी बच्चे के लिए अन्य फोंस की तुलना में इसे इस्तेमाल कर पाना कहीं ज्यादा आसान होता है.
क्या है खासियत
बात करें खासियत होती तो इस फोन में आपको बच्चों के लिए ध्यान में रखकर तैयार किए गए बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें रिस्ट्रिक्टेड आउटगोइंग, रिस्ट्रिक्टेड इनकमिंग, एस ओ एस, बटन डिस्क्रीट लिस्टिंग, केयर टच कंफिगर्ड ओनली, सेफ चार्जिंग, टैंपर प्रूफ और जीपीएस ट्रैकिंग आदि शामिल है. इस फोन में बच्चों की सहूलियत के लिए पेरेंट्स को कॉल करने के लिए फोटो भी अटैच की जा सकती हैं, जिसे फोटो स्पीड डायल फीचर कहा जाता है. इससे बच्चा नंबर डायल करने की जगह पर सीधे अपने पेरेंट्स की फोटो पर क्लिक करके ही कॉल मिला सकता है. यह खासतौर से उन बच्चों के लिए है जो प्ले स्कूल जाते हैं या फिर जिन्हें आप अपनी नौकरानी या नैनी के साथ घर पर छोड़ कर काम करने जाते हैं. बच्चे आसानी से इसके इंटरफेस को समझ सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इससे कॉलिंग कर सकते हैं. अगर बात करें कीमत की तो अमेजन से इसे सिर्फ 3,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.