Water Heater ऑन होने के बाद भी ठंडा आता है पानी? प्लंबर की जरूरत नहीं... ऐसे खुद करें ठीक
Advertisement
trendingNow11530286

Water Heater ऑन होने के बाद भी ठंडा आता है पानी? प्लंबर की जरूरत नहीं... ऐसे खुद करें ठीक

Water Heater में छोटी-छोटी परेशानियां जा जाती है. जैसे देर से पानी गर्म हो या फिर लीक होना. इसके लिए हम पलंबर को बुलाना पड़ता है और पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन आप इसे खुद ठीक कर सकते हैं.

 

Water Heater ऑन होने के बाद भी ठंडा आता है पानी? प्लंबर की जरूरत नहीं... ऐसे खुद करें ठीक

सर्दियों में वॉटर हीटर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. चाहे वो नहाना हो, बर्तन या कपड़े धोना हो या फिर घर का पोछा लगाना हो. हर काम के लिए गीजर का इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादा चलने से गीजर में छोटी-छोटी परेशानियां जा जाती है. जैसे देर से पानी गर्म हो या फिर लीक होना. इसके लिए हम पलंबर को बुलाना पड़ता है और पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन आप इसे खुद ठीक कर सकते हैं. आइए जानते हैं गीजर में ज्यादातर क्या परेशानी आती है और इसको कैसे ठीक किया जा सकता है.

ठंडा ही आता है पानी

गीजर ऑन रहने के बाद भी पानी ठंडा आता है. यह काफी आम परेशानी है. आप इस समस्या को खुद ठीक कर सकते हैं. सबसे पहले आपको देखना होगा कि आपका वॉटर हीटर गैस वाला है या इलेक्ट्रिक. इसको जानने के लिए आप र्मोस्टेट की जांच कर सकते हैं. इसके अलावा आप पायलट लाइट भी चेक कर सकते हैं. पहली बार ऐसी परेशानी आने के बाद हम घबरा जाते हैं और पलंबर को बुला लेते हैं. लेकिन एक बार रिस्टार्ट करने के बाद यह ठीक हो सकता है. अगर फिर भी परेशानी आ रही है तो आप प्लंबर को बुला सकते हैं.

ज्यादा गर्म पानी न आना

हो सकता है कि ऑन होने के बाद पानी ज्यादा गर्म न आए सिर्फ गुनगुना आए. इस समस्या को ठीक कराने के लिए आपको इलेक्ट्रिशियन के पास जाने की जरूरत नहीं है. आप थर्मोस्टेट की जांच कर सकते हैं और उसे 120 डिग्री पर सेट कर सकते हैं. फिर भी समस्या है तो आप प्लंबर को बुला सकते हैं. 

बदबुदार आता है पानी

क्या आपके गीजर से बदबुदार पानी आ रहा है? इसकी एक सिंपल कारण है. ज्यादा देर तक गीजर ऑन रहता है या फिर ज्यादा समय तक पानी गीजर में रहता है तो पानी से बदबू आने लगती है. गंध को रोकने के लिए आप वाटर हीटर में अधिक समय गर्म पानी न रहने दें. अगर काम होने के बाद भी गीजर में गर्म पानी है तो उसे निकाल दें. 

लीकेज की प्रॉब्लम

पुराना होने के बाद गीजर से लीकेज की प्रॉब्लम आती है. ज्यादा समय तक रहने के बाद वॉल्व ढीले हो जाते हैं. आप इसे टाइट करके ठीक कर सकते हैं. लेकिन उसके बाद भी पानी लीक हो रहा है तो डैमेज हो सकता है. इसके लिए आपको प्लंबर को बुलाया जा सकता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news